जातीय जनगणना और ओबीसी हकों को लेकर प्रजापति समाज की बैठक संपन्न | Sirsa News
सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। ओबीसी हकों के लिए प्रजापति समाज की एक बैठक स्थानीय लक्ष्मी स्वीटस (Laxmi Sweets) के सभागार में डाॅ.आजाद केलनिया की अध्यक्षता मे हुई। जिसमे हरियाणा से विशेष तौर पर बतौर मुख्यवक्तता जय भगवान जाजनवाला, प्राचार्य शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने बताया कि जितनी जिनकी भागीदारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी, इसलिए हमें जातीय जनगणना की मांग करनी चाहिए। इस दौरान उपस्थित प्रजापति बन्धुओं को समाज को सामाजिक व आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित व मार्गदर्शन किया। Sirsa News
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ओबीसी समाज का पूूरा कोटा सुनिश्चित हो, यह मांग पूरे हरियाणा मे ओबीसी समाज की है। ओबीसी समाज से अपील की है कि वह अपना हक पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। बीसीए में शामिल जातियां बिखरी हुई है। एचपीएससी व एचएसएसस में भी हमारा कोई भी मेंबर नहीं है। व्यवस्था परिवर्तन होना चाहिए। ओबीसी समाज के जितने भी नुमाईदे विभिन्न पार्टियों में काम कर रहे हैं, उनसे भी अपील है कि वह पहले मुद्दों को जानने का प्रयास करें और फिर ओबीसी के हकों के लिए पार्टी आकांओं से बात करें। साथ ही समाज से मांग है कि इस बार चुनाव में ओबीसी समाज आने वाले नेताओं से ओबीसी के हकों व हिस्सेदारों की बात करें व जातीय जनगणना करवाने की मांग करें। सभी पार्टियां ओबीसी का शोषण करती आ रही है, जब तक अपने अधिकारों को लेकर जागरूक नहीं होंगे और अपने हकों की मांग नहीं करेंगे तब तक ओबीसी का शोषण होता रहेगा। Sirsa News
इस अवसर पर ब्लॉक समिति सिरसा के चेयरमैन कृष्ण नान्देवाल प्रजापति, लक्ष्मी प्रजापति, कृृष्ण प्रजापति पॉलिटेक्निक चोपटा,नरेंद्र देव आर्य, मदन वर्मा, राम कुमार पैंसिया,जगदीश नेहरा, विजय दादरवाल, ओमप्रकाश देवरथ गोरीवाला, पृथ्वीराज रेवाड़िया, रमेश किरोडीवाल, उमेश वर्मा डब,लाल बहादुर माहर, राधेश्याम राजोरा, डॉ. नोरंग प्रजापति, सुभाष सिंघाटिया,ताराचंद केलनीया,अनिल वर्मा ,रोहतास कारगवाल पटवारी, वीरेंद्र मलेठिया,विजय किरोड़ीवाल, कुमारी प्रवेश प्रजापति, भागीराम, छबील दास, राजेंद्र, राजेंद्र किरोड़ीवाल, रामपाल शेरपुरा, नवीन निरानिया, राजेन्द्र किरोडीवाल, शंकर किरोड़ीवाल, रोहतास किरोड़ीवाल, अनिल बिरथलीय सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– लोहा कारोबारी का करिन्दा ही निकला लूट का ‘मास्टरमाइंड’