विवादित बयान पर लोकसभा में प्रज्ञा ने दी सफाई, कहा किसी को ठेस पहुंची तो मांगती हूं माफी

I said, you will be annihilated: Pragya Thakur
Pragya Thakur

नई दिल्‍ली (एजेंसी)। भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को अपनी सफाई पेश की। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। लेकिन यदि किसी को ठेस पहुंची तो माफी मांगती हूं।’ साथ ही उन्‍होंने नाम लिए बगैर राहुल गांधी पर हमला किया। उन्‍होंने कहा सदन के एक सदस्‍य ने मुझे आतंकी कहा जबकि मुझ पर अभी कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। बिना आरोप आतंकी कहना गैर कानूनी है। मुझे शारीरिक और मानसिक तौर प्रताडि़त किया गया। मेरे सम्‍मान पर हमला कर अपमानित किया गया। बता दें कि प्रज्ञा ने आज भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दूसरी ओर कांग्रेस के एक विधायक ने साध्‍वी प्रज्ञा के इस विवादित बयान पर क्रोध प्रकट करते हुए उन्‍हें जलाने की धमकी तक दे डाली है। .

संसद में नाथूराम गोडसे को कहा था देशभक्त

गुरुवार को संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर उनकी अपनी पार्टी भाजपा ने उनसे किनारा कर लिया। संसद में गोडसे को देशभक्‍त बताए जाने वाले बयान पर प्रज्ञा के खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई की संसदीय दल की बैठक में भाग लेने पर रोक लगाने के साथ ही रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति से भी प्रज्ञा को बाहर कर दिया।प्रज्ञा ठाकुर ने पहले ही सफाई देते हुए बताया कि उन्‍होंने गोडसे के लिए कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, ‘मैंने ए. राजा को तब टोका जब उन्होंने उधम सिंह का नाम लिया। उसके बाद स्पीकर ने मुझे बैठने के लिए कहा और मैं बैठ गई।’

विवादित बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में रहने वाली प्रज्ञा ठाकुर के कारण पार्टी नेतृत्‍व को कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। जब पार्टी ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की तब उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया एक ट्वीट के जरिए दिया। ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘कभी कभी झूठों का बवंडर इतना घना होता है कि दिन में रात जैसा अंधकार छा जाता है। लेकिन सूर्य अपनी चमक नहीं खोता। लोगों को भी इसी तरह गलतफहमी में नहीं पड़ना चाहिए।’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।