विशेषज्ञों ने दूरबीन से की मुफ्त जांच व दवाइयां बांटी | Bathinda News
बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Health Checkup Camp: प्रैगमा मेडिकल इंस्टीच्यूट, डबवाली रोड द्वारा हाऊसफैड कॉलोनी में कॉलोनी के चेयरमैन व प्रबंधकीय कमेटी के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया, जिसका क्षेत्रवासियों ने भरपूर लाभ उठाया। कैंप संबंधी जानकारी देते कान, नाक व गले के रोगों के विशेषज्ञ डॉ. आशिया गोयल व उनकी टीम ने बताया कि कैंप में थायरायड, एलर्जी, साईनस, नाक बंद रहने, गला खराब व टौंसिलस, चक्कर आना, बोलने के विकार, कानों को आवाज का गूंंंजना, कम सुनाई देना सहित अन्य बीमारियों का चैकअप किया गया। Bathinda News
इसके अलावा अस्पताल में हाल ही शुरू हुए फिजियोथैरेपी विभाग के डॉ. जसदेव सिंह धनोआ ने बताया कि उनके सहित फिजियोथैरेपिटस डॉ. संतोष, डॉ. टीना गर्ग व टीम द्वारा अधरंग, रीढ़ की हड्डी की चोट, बच्चे का न चलना, मासपेशियों की कमजोरी, डिस्क की समस्या, सुन्नापन, सरवाईकल, पीठ, जोड़ों का दर्द, कूल्हे व घूटनों का दर्द आदि का चैकअप किया गया। वहीं अस्पताल के वक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा पहुंचे लोगों की दूरबीन से मुफ्त जांच की गई व इसके अलावा दवाईयां भी मुफ्त दी गई। Bathinda News
अस्पताल के डायरैक्टर डॉ. जीएस गिल्ल ने बताया कि अस्पताल द्वारा एक ही छत के नीचे विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा अति आधुनिक मशीनों से विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। इस मौके कॉलोनी के चेयरमैन कुलदीप सिंह सिद्धू, सचिव गुरजीत सिंह बुट्टर व प्रबंधकीय कमेटी ने अस्पताल के स्टाफ का मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए धन्यवाद करते डॉक्टरों की टीम व स्टाफ को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– MGNREGA Workers Protest : बकाया मजदूरी के भुगतान व समय परिवर्तन की मांग