हरियाणा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर रहा है किसानों के बीमे
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से मिलेगा लोगो को फायदा : किसान होगे ज्यादा लाभांवित
- 436 रुपए जमा कर होगा दो लाख रुपए बीमा
- बड़ी संख्या में किसान व आमजन अपने खाते से आॅटो डेबिट की सहमति दे बन रहे योजना के लाभार्थी
- गांव-गांव जाकर व बैंक में पहुंचने वाले नागरिकों को भी दी जा रही है योजना की जानकारी : मैनेजर
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा के लोगो के लिए खासकर किसानों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा ग्रमीण बैंक लोगो को प्रधनमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ दे रहा है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगो को खासकर किसानों को इससे लाभ मिलने वाला है। मात्र 436 रुपये में इस बीमे का लाभ लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति के नाम से होने वाले इस बीमा योजना का लाभ अधिक संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े आमजन व किसान उठा रहे है। ग्रामीण परिवेश में अधिकतर किसान बस्ते है, जिनके खाते गांव के ही हरियाणा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है। ग्रामीण बैंक इनको फायदा दे रहा है। अगर एक वर्ष के दौरान खाता धारक की मौत होती है तो बैंक 2 लाख रुपये उसके परिवार को देगा।
436 रुपए जमा कर होगा दो लाख रुपए बीमा
हरियाणा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मैनेजर सतीश शर्मा ने बताया कि लोगो को लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले, इसके लिए बैंक द्वारा योजना की जानकारी गांव-गांव में तो दी जा रही है। साथ ही बैंक में आने वाले लोगो को भी इसके फायदे के बारे में जानकारी दी जा रही है। मैनेजर ने बताया कि यू तो यह स्कीम सबके लिए है, जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष की है लेकिन हरियाणा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ज्यादा ब्रांच ग्रमीण क्षेत्रों में है तो किसान इसका ज्यादा लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत मात्र 436 रुपये में 2 लाख रुपये का बीमा किया जा रहा है।
वही कोंट के ग्रामीण महाबीर सिंह व गांव उमरावत के ग्रामीण संदीप शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उन्होंने बैंक को सहमति दी हुई है, जिससे उनके 436 रुपए कटते है तथा किसी भी प्रकार की अनहोनि होने की दशा में दो लाख रुपए का बीमा लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार उन्होंने अपने खाते से आॅटो डेबिट से सहमति देकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।