Pradhan Mantri Awas Yojana: श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)। तीन साल बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निदेर्शानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana-Rural) के अंतर्गत जिला और पंचायत स्तरीय समारोह 17 सितंबर को आयोजित होगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जयपुर की अनुपालना में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वर्ष 2024-25 हेतु आवंटित 5956 पात्र परिवारों को स्वीकृति जारी कर प्रथम किश्त जारी कराने एवं गृह प्रवेश समारोह आयोजित करने के क्रम में जिला स्तरीय समारोह 17 सितंबर को बिहाणी ऑडिटोरियम में प्रात: 10.30 बजे से आयोजित होगा। जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा जिला स्तरीय आयोजन हेतु जिला परिषद सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह पंचायत समिति स्तरीय आयोजन के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को नोडल और संबंधित विकास अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। Awas Yojana
पिछले तीन साल में वित्तीय स्वीकृतियां जारी नहीं होने के चलते राजस्थान में तीन लाख 85 हजार चयनित पात्र परिवार ग्रामीण आवास योजना में पक्के आवास की सुविधा से महरूम रहे। आवास योजना के लिए पात्रता सूची में चयनित परिवार पक्के आवास के लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद में चक्कर लगाते रहे। श्री गंगानगर जिला परिषद सीईओ बानोदिल अधिकारी मृदुल सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले में 5956 आवासों का लक्ष्य मिला है। इन आवासों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर लाभार्थी के खाते में प्रथम किस्त की राशि भी जमा करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में प्रति आवास राशि प्रथम किस्त में 15 हजार, द्वितीय किस्त में 45 हजार व तृतीय किस्त के रूप में 60 हजार रुपए मिलते हैं। Awas Yojana
Organ Donation: खुद नहीं बच सकी लेकिन तीन लोगों की जिंदगियाँ बचा गईं सावित्री देवी