डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह हत्याकांड: रोते हुए बेटी बोली, जो अच्छे काम करते हैं उन्हें मार दिया जाता है…

Pradeep Singh murder case

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह (Pradeep Singh murder case) का गत देर शाम गमहीन मौहाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लेकिन अभी तक परिवार के आंसू सूखे नहीं हैं। इस मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग लगातार की जा रही है। वहीं पुलिस व सरकार भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुटी हुई। इससे पूर्व गत देर शाम प्रदीप सिंह बेटी ने अपने दर्द को ब्यां करते हुए एक ब्यान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरे पापा ने सारी जिन्दगी मानवता भलाई के काम किये हैं। ये मेरे पापा का नहीं इंसानियत का संस्कार हो रहा है। इस दुनियां में जो अच्छे काम करते हैं, उन्हें मार दिया जाता है। ये आप देख ही सकते हें, अंतिम समय में भी उन्होंने आंखे दान किये हैं। पर जो इंसानियत के काम उन्होंने सिखाये हैं उस राह पर वह हमेशा चलते रहेंगे।

बता दें कि गत दिवस वीरवार को पंजाब के फरीदकोट में प्रदीप सिंह की हत्या कर दी गई। प्रदीप को उस समय निशाना बनाया गया, जब वह अपनी डेयरी (दुकान) खोल रहा था। 3 मोटरसाइकिल सवार 6 बदमाशों ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में गनमैन समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें पास का एक दुकानदार भी शामिल है। इस हत्याकांड में अभी तक3 शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए शूटरों के कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ व पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से आतंकी कनेक्शन सामने आया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।