अहमदाबाद में कैंसर मरीज को डेरा अनुयायियों ने किया रक्तदान

Ahmedabad News
Ahmedabad News : अहमदाबाद में कैंसर मरीज को डेरा अनुयायियों ने किया रक्तदान

अहमदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। रक्तदान (Blood Donation) की सेवा में अग्रणी रहने वाले डेरा सच्चा सौदा अनुयायी विश्वभर में ह्यर्ट्यू ब्लड पम्पह्ण के नाम से जाने जाते हैं। उनकी यह अनूठी पहचान यूं ही नहीं बनी, पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहनुमाई में डेरा अनुयायी अपने सतगुरु की पावन प्रेरणाओं पर फूल चढ़ाते हुए यथासम्भव जरूरतमंदों को रक्तदान कर इंसानियत के प्रति अपनी सेवा निभाते आ रहे हैं।

इसी कड़ी में पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए अहमदाबाद (गुजरात) के रहने वाले प्रदीप इन्सां व बलदेव सिंह इन्सां ने सिविल अस्पताल, अहमदाबाद में भर्ती कैंसर मरीज शुभम को एक-एक यूनिट यानि दो यूनिट रक्तदान (Blood Donation) कर मानवता का फर्ज़ अदा किया। बता दें कि डॉक्टरों द्वारा शुभम के ईलाज के लिए तुरंत रक्त की पूर्ति ना होने पर उसके रिश्तेदारों द्वारा डेरा सच्चा सौदा, सिरसा में मदद की गुहार लगाए जाने पर अहमदाबाद के उपर्युक्त डेरा अनुयायियों ने तत्काल रक्तदान कर मानवता की अनूठी मिसाल कायम की। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पूज्य गुरुजी के मार्गदर्शन में रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा तीन विश्व रिकॉर्ड कीर्तिमान के रूप में स्थापित कर मानवता की इस सेवा में विश्व में पहले पायदान पर है।

यह भी पढ़ें:– Haryana Government Scheme: हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैनी सरकार बांटेगी इतने हजार प्लॉट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here