प्रभु राम का परिवार कर रहा 120 साल पुराने बरगद के पेड़ की सेवा

Kharkhoda News
प्रभु राम का परिवार कर रहा 120 साल पुराने बरगद के पेड़ की सेवा

खरखौदा (सच कहूं /हेमंत कुमार)। उप मंडल के गांव कव्वाली में एक बरगद के पेड़ के 120 वर्ष पूरे होने पर पूजा अर्चना की गई। बरगद के पेड़ की देखभाल कर रहे महिपाल ने बताया कि उसके दादा स्वर्गीय प्रभु राम ने सन 1904 में अपने खेत में एक बरगद का पेड़ लगाया था। जिसकी देखरेख उस समय से ही उसका परिवार करता रहा है ।दादा के के स्वर्गवास होने के के पश्चात उसके पिताजी लालचंद ने पेड़ की देखभाल की। पिताजी के देहांत के बाद अब महिपाल व उसके परिवार ने पेड़ की देखभाल करने का जिम्मा लिया हुआ है। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि उनके परिवार द्वारा लगाए गए पेड़ के आज 120 वर्ष पूरे हो गए हैं। जिसकी खुशी में हवन यज्ञ व पूजा – पाठ करके पेड़ की लंबी आयु व पेड़ हमेशा हरा भरा रहे इसकी कामना की गई है । उन्होंने बताया कि पेड़ मनुष्य का जीवन के आधार है। पेड़ों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करना इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं है। क्योंकि पेड़ हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। हमें अनेक प्रकार की औषधियां ,फल ,फ्रूट आदि देने का काम करते हैं।

इसलिए पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगाए व उनकी देखभाल करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव तेज सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,सरोज देवी ,हरेंद्र प्रधान, पिंकी, कृष्णा ,जितेंद्र, रोशनी, सतनारायण, सतबीर सिंह, मुकेश कुमार, भगत राज ,प्रदीप ,विशाल ,हवा सिंह आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

Prime Minister Modi: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कही ये बड़..