दमदार थ्रीलर है ‘वन डे-जस्टिस डिलीवर्ड’

Powerful thriller "The one-day-Justice delivered

अब जज की भूमिका में नजर आएंगे अनुपम खेर

वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ एक क्राइम थ्रिलर (Powerful thriller “The one-day-Justice delivered) फिल्म है। इसकी कहानी क्राइम ब्रांच के एक विशेष अफसर लक्ष्मी राठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो राजधानी में हाई प्रोफाइल लोगों के लगातार गायब होने की जांच करती है। फिल्म के टीजर में ही पुलिस अफसर बनीं ईशा गुप्ता बोलती दिखी थीं-सच का पता म्हारा दिमाग लगाता है और क्रिमिनल का पता म्हारा अंदाज। फिल्म एक क्राइम सस्पेंस ड्रामा है, जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न हैं। केतन पाल और केतन सिंह निर्मित इस फिल्म में इशा गुप्ता और अनुपम खेर के अलावा, जरीना वाहब, कुमुद मिश्रा, जाकिर हुसैन और राजेश शर्मा हैं।

अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल (Powerful thriller “The one-day-Justice delivered) प्राइम मिनिस्टर’ में हाल में ही नजर आए थे। इस फिल्म की कांग्रेस ने बेशक आलोचना की हो, लेकिन उनके लुक की काफी तारीफ हुई। फैंस ने तो यह तक कहा कि अनुपम खेर पूर्व पीएम की तरह ही हूबहू लगे। अनुपम खेर की इस फिल्म से भी फैंस को काफी उम्मीदें होंगी, क्योंकि सभी जानते हैं कि अनुपम खेर की फिल्म की स्टोरी दमदार होती है। इसी राह में अनुपम खेर की नई फिल्म ‘वन डे- जस्टिस डिलीवर्ड’ 14 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर जज की भूमिका में नजर आएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।