बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Power Workers, Protest, Division Office, Villagers, Raised

मांगें न मानने पर 5 को सर्कल आॅफिसों पर करेंगे प्रदर्शन

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। बिजली निगमों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों की मांगों के समाधान के लिए वीरवार को केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर आॅल हरियाणा पॉवर कापोर्रेशन वर्कर यूनियन यूनिट फतेहाबाद द्वारा डिविजन आॅफिस पर विरोध प्रदर्शन किया गया

और कच्चे कर्मचारियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रिंसीपल सैक्रेटरी, हरियाणा सरकार, बिजली विभाग पंचकूला के नाम कार्यकारी अभियंता को सौंपा गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान अमित शर्मा ने की व संचालन यूनिट सचिव प्रदीप यादव ने किया। प्रदर्शन को बेगराज, हरकिशन कम्बोज, अशोक धांगड़, अनिल सिसरिया, परमजीत, संदीप सैनी, संदीप, रूप सिंह मौजूद रहे।

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बढ़े हुए वेतन के ऐरियर का भुगतान किया जाए, कच्चे कर्मचारियों का अनुभव के आधार पर वेतन बढ़ाने, महीने की 7 तारीख तक वेतन देने, कच्चे व पक्के कर्मचारियों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह जोखिम भत्ता देने, कच्चे कर्मचारियों को भी फ्री यूनिट का लाभ देने, मेडिकल भत्ता देने की मांग की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।