सड़कों पर बाढ़ से जमा हुई मिट्टी और गढ्ढ़ों से उठती धूल से लोगों को हो रही सांस की बीमारी | Jakhal News
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। पिछले महीने घग्गर (Ghaggar) में आई बाढ़ के कारण जहां घग्गर के तटबंध टूट गए थे। वहीं खेत्र की आधा दर्जन सड़कों में बड़े बड़े कटाव हो गए। और कई जगह से इन सड़कों की एक साइड की पटरी कट गई थी। जो अब इन सड़कों के बड़े बड़े गड्ढे हादसों का कारण बने हुए हैं। अब इन गड्ढों के पास उड़ती धूल से राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Jakhal News
जाखल के कई गांवों में बाढ़ के पानी से सड़कें टूटकर बिखर गई थी। और यहां से वाहन चालक जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। गांव चांदपुरा से लेकर जाखल मंडी तक 6-7 जगह सड़क को काटकर पानी आगे निकाला था। इसके अलावा जाखल भूना मार्ग पर डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र जाखल के पास भी रोड़ में एक बहुत बड़ा कटाव बन गया था। इसके अलावा गांव तलवाड़ा की ओर सड़क की एक साइड से भरम बिल्कुल ही खस्ता हाल हो चुकी है। गांव शकरपुर से लखुवाली ढ़ाणी तक की सड़क भी बिल्कुल टूट चुकी है।
स्कूली छात्र-छात्राएं इस टूटी सड़क में गिर गिरकर स्कूल में पहुंच रहे हैं। हालांकि समाज सेवी लोगों और किसानों ने अपने स्तर पर एक बारगी इन रास्तों पर मिट्टी डालकर रास्ते को बहाल कर दिया गया था। लेकिन अब इन गड्ढों के पास उड़ती दूर से आमजन परेशान है। सड़कों पर उड़ने वाली धूल अब बाढ़ग्रस्त इलाके जाखल क्षेत्र में मुख्य समस्याओं में शुमार हो चुकी है। हवाओं में धूल का स्तर बढ़ने से लोग परेशान हैं। Jakhal News
लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे यात्रा, सड़कें दुरूस्त करने की मांग
धूल के कारण लोगों और वाहन चालकों का सड़कों में चलना मुश्किल हो गया है। राहगिरों को सांस के जरिए शरीर में जा रही धूल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बढ़ा रही हैं। चांदपुरा के सरपंच अमरीक सिंह गांव मुंदलीया के सरपंच कुलदीप सिंह, गांव सिधानी के सरपंच सोनू कुमार, गांव साधनवास के सरपंच गुरप्रीत सिंह, पूर्व सरपंच नरेंद्र बढ़ियाल, ब्लॉक समिति सदस्य रामचन्द्र, शक्करपुरा के पूर्व सरपंच अशोक कंबोज, संदीप कुमार लाडी, मनोहर लाल डाकपाल सहित
पगड़ी संभाल जट्टा किसान यूनियन के उपप्रधान जग्गी महल इत्यादि ने कहा कि सड़कों पर उड़ती धूल से लोगों को धूल से फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या होने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन को जाखल-टोहाना आने जाने वाले सभी रास्ते दुरस्त करने शुरू कर देने चाहिए। इन टूटी फूटी सड़कों में बने गड्ढों उक्त रास्तों पर लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। स्कूली बसें भी इन खतरनाक रास्तों से गुजर रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सड़कों की तुरंत मरम्मत कर लोगों को राहत दी जाए। Jakhal News
जाखल क्षेत्र में घग्गर की बाढ़ से काफी सड़कों का नुकसान हुआ था सड़क निर्माण विभाग की ओर से इन सभी सड़को में बने गड्ढों को ठीक करने का एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजा हुआ है। जल्दी ही इन सड़कों की मरम्मत करवरकर लोगों को राहत पहुंचा दी जाएगी।
अंकुर गर्ग, जेई सड़क निर्माण विभाग
यह भी पढ़ें:– समय की मांग है ‘एक देश-एक चुनाव’