
डेढ़ बीघा में हुई 300 क्विंटल की पैदावार
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र मौजपुर धाम, बुधरवाली में आलू की बंपर फसल हुई है। आलू की इस फसल की खास बात ये है कि यह आर्गेनिक है और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बताए गए कृषि संबंधित टिप्स को अपनाकर ही आलू की यह फसल ली गई है। आलू की विशेष बात यह भी है कि आलू बड़े आकार के हैं और इनमें से कई आलूओं का वजन डेढ़-डेढ़ किलो का है। Saint MSG Tips
श्रीगंगानगर से सटे सादुलशहर में स्थित बुधरवाली दरबार में आलू की फसल खुदाई की सेवा हुई। डेरा में करीब डेढ़ बीघा जमीन पर आलू की फसल बोई गई थी और करीब 300 क्विंटल आलू की पैदावार हुई है। साध-संगत ने आलू खुदाई की सेवा की और मात्र तीन घंटों में ही पूरे खेत से आलू निकाल लिए गए और बाद में उन्हें पैकिंग करने की सेवा की।
कृषि विशेषज्ञ हैं पूज्य गुरु जी | Saint MSG Tips
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां कृषि के विशेषज्ञ हैं और वे बचपन से ही खेतीबाड़ी के कार्यों से जुड़े हुए हैं। परंपरागत व आधुनिक तरीकों में सामंजस्य बैठाकर पूज्य गुरुजी एक जमीन पर एक साथ कई-कई फसलें उगा चुके हैं।
इसके साथ ही हरियाणा के सरसा स्थित शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम, डेरा सच्चा सौदा में भी पूज्य गुरुजी ने अपने बेमिसाल कृषि कौशल की बदौलत सेब, बादाम, चीकू इत्यादि ऐसे फलों के पौधे लगाकर उनसे फल लिए जो सरसा की धरती पर उगना ही असंभव थे। पूज्य गुरुजी को कृषि क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए के लिए कई अवार्ड भी मिले चुके हैं। आपजी ने खेती में पानी के सदुपयोग पर भी विशेष बल दिया। ड्रिप सिस्टम, वाटर रीयूज इत्यादि विधियों से सीमित पानी में फसलें लेने की विधि बतलाई। किसानों को आर्गेनिक खेती के साथ-साथ नवीनतम जानकारियां देने के लिए पूज्य गुरुजी द्वारा अनेक कृषि मेले आयोजित किए गए, जिनमें देश के प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक अपने विचार रखने आ चुके हैं।
ये सब पूज्य गुरु जी की रहमत का कमाल | Saint MSG Tips
एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र मौजपुर धाम, बुधरवाली के जिम्मेवार बंता सिंह इन्सां व मानक इन्सां ने बताया कि उन्हें आलू की इतनी बंपर फसल का अंदाजा नहीं था। वे खुद हैरान हैं। यह सब पूज्य गुरुजी के पावन आशीर्वाद व आपजी के द्वारा बताए गए कृषि संबंधित टिप्स से ही संभव हुआ है। वहीं राजस्थान के 85 मैंबर गुरमेल इन्सां, योगेश इन्सां ने बताया कि बुधरवाली के एरिया में उपजाऊ जमीन है। यहां डेरे की जमीन पर आलू बुआई किए गए थे, जिनकी बंपर फसल हुई है। पूज्य गुरुजी ने भी एक किलो 425 ग्राम वजन के आलू देखकर इनकी सराहना की और सेवादारों की हौंसला अफजाई की। Saint MSG Tips
Agricultural Fair 2025: कृषि मेले में स्टॉल लगाने के लिए अब तक हुए 50 रजिस्ट्रेशन