इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कश्मीर में पिछले साल मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को नेशनल हीरो बताया है। इस आतंकी के पोस्टर पाकिस्तान रेलवेज की तरफ से चलाई गई ट्रेन पर लगे हैं। पाक में 70वां स्वतंत्रता दिवस जोर-शोर से मनाया जा रहा है। इस मौके पर शुरू ‘आजादी ट्रेन’ नाम की यह स्पेशल ट्रेन कई शहरों का दौरा करेगी।
मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर इनफॉर्मेशन मरियम औरंगजेब ने आजादी ट्रेन को 12 अगस्त को इस्लामाबाद के मरगला रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन में 5 आर्ट गैलरीज हैं, जिनमें आजादी के आंदोलन में शहीद लोगों की तस्वीरें लगाई गई हैं। ट्रेन 15 दिनों तक पूरे पाकिस्तान का दौरा करेगी, जिनमें पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं। इन शहरों में स्टेशनों पर लोग इन गैलरीज को देख सकेंगे।
मिलिट्री, शरीफ ने बुरहान को बताया था लीडर
पाकिस्तान की पूर्व सरकार और वहां की मिलिट्री ने बुरहान को कश्मीरी लीडर बताया था। आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने इस आतंकी को आजादी के आंदोलन का नेता कहा था, जिस पर भारत ने सख्त एतराज जताया था।
हिजबुल ग्लोबल टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन
अमेरिका ने पाक सपोर्टेड हिजबुल मुजाहिदीन को 16 अगस्त को फॉरेन टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन और खास तौर पर एक ग्लोबल टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन घोषित किया था। इस संगठन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन है, जिसे पहले ही ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया जा चुका है। हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय के इस कदम के दूसरे ही दिन यानी 17 अगस्त को पाकिस्तान ने इस पर एतराज जताया था और फैसले को गलत बताया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।