सीसीटीसी के आधार पर जांच कर होगी कार्यवाही – थाना प्रभारी
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: शिकोहाबाद के मोहल्ला रुकनपुर स्थित एक मस्जिद के बाहर इजराइल के बायकॉट का एक पोस्टर लगाकर इजरायल के सामान का बायकॉट का आव्हान किया है। शुक्रवार को मोहल्ला रुकनपुर स्थित मस्जिद चक्कल वाली मस्जिद के बाहर फिलिस्तीन के समर्थन में एक पोस्टर चिपका हुआ, जिसमें इजरायल के बने सामान के वहिष्कार का आवाहन किया गया है। पोस्टर में मुस्लिम समाज के लोगों से आवाहन किया है कि इजराइल के बने सामान का बहिष्कार करे। Firozabad News
पोस्टर में लिखा है कि आज के ज़माने में जो पैसों से मजबूत है वही ताकतवर देश है। हम करीब 90 प्रतिशत इसराइली सामान इस्तेमाल करते हैं। जिससे वो मज़बूत है। हमें चाहिए हम सभी इसराइली सामान का बॉयकॉट करें। अल्लाह की रज़ा के लिए और अपनी कोम के लिए इस आजमाइश में हम सब एक साथ खड़े हो जाएं और हम इसराइली सामान नहीं खरीदेंगे। Firozabad News
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर पोस्टर लगाने वालों को चिन्हित कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । तत्काल पुलिस को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– प्रदेश में भाजपा सरकार ने पर्ची-खर्ची व्यवस्था को खत्म कर योग्यता के आधार पर दी सरकारी नौकरियां