डाक से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण हेतु 25 जून को लगेगी डाक अदालत

Jaipur News
डाक से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण हेतु 25 जून को लगेगी डाक अदालत

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। डाक से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण हेतु दिनांक 25 जून 2024 पूर्वान्ह 11:00 बजे मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, जयपुर, पोस्टमास्टर जनरल, अजमेर एवं जोधपुर कार्यालय में डाक अदालत का आयोजन होगा। उपभोक्ता को डाक सेवाओं जैसे डाक व रेल डाक सेवा में काउंटर सेवा, मनीआर्डर, मूल्य देय वस्तुएं, बचत बैंक, स्पीड पोस्ट, पार्सल एवं बीमाकृत वस्तुओं, डाक जीवन बीमा, विदेशी डाक सेवा से सम्बंधित शिकायत हो तो शिकायतकर्ता अपना पूर्ण विवरण लिख कर सम्बंधित पोस्टमास्टर जनरल को भेज सकता है। Jaipur News

शिकायत प्राप्ति की अंतिम तिथि 19 जून 2024 है। इसके पश्चात प्राप्त परिवाद पर विचार नहीं किया जाएगा। जयपुर क्षेत्र की शिकायतें सहायक पोस्टमास्टर जनरल (जन शिकायत एवं अन्वे.), कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल, जयपुर 302007 को भेज सकते है। जयपुर क्षेत्र में निम्नलिखित जिले है :- जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, सीकर एवं झुंझुनू। Jaipur News

बढ़ता प्रदूषण मनुष्य ही नहीं, प्रकृति के लिए भी खतरनाक