Sirsa News: सदर गेट के निकट डाला जा रहा कूड़ा बन रहा मुसीबत

Sirsa News
Sirsa News: डाकघर के पास लगा कूड़े का ढेर।

डाकघर कर्मचारियों ने प्रशासन से लगाई समस्या से निजात की गुहार

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: शहर के मुख्य बाजार सदर गेट के निकट नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा डाले जा रहे कूड़े के कारण आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर डाकखाने में आने वाले कर्मचारियों व जनता को मुकिश्लों से गुजरना पड़ रहा है। इस सिलसिले में नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सुमन शर्मा, प्रोमिला, अजय सिंह, सुरेंद्रपाल व बंटी आदि कर्मचारियों ने बताया कि नगरपरिषद के कर्मचारियों द्वारा ही यहां पर कूड़ा डाला जाता है, जिस पर पूरा दिन आवारा पशु मुंह मारते है। Sirsa News

यही नहीं इस दौरान वे आपस में लड़ते हैं जिसके कारण जानी नुकसान होने की भी आशंका बनी रहती है। इन पशुओं की भिड़ंत के कारण कई वाहन चालक हादसों का शिकार हो चुके है, लेकिन प्रशासन की ओर से समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। यहां डाले जा रहे कूड़े के कारण डाकघर कॉलोनी में रह रहे कर्मचारियों का जीन दूभर हो गया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही नगर परिषद के कर्मचारी यहां कूड़ा फेंकते है, कूड़ा बीनने वाले भी कचरे के ढेर पर जमघट लगाए रहते है, जिससे डाकघर कॉलोनी के गेट से कर्मचारियों का आवागमन बड़ा मुश्किल भरा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि यहां से कूड़े को हटाया जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके और यहां आसपास रहने वाले लोग राहत की सांस ले सकें। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Weather Update: जयपुर से लेकर चंडीगढ़ तक आंधी के साथ बारिश, कोटा में रहा सर्वाधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्समैन