आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन पर परिजनों द्वारा धरना समाप्त

Abohar News
Abohar News: पुलिस अधिकारियों और आप नेता के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करते हुए प्रदर्शनकारी।

सिविल अस्पताल, अबोहर में हुआ मृतक सरपंच का पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी हुई

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: उपमंडल अबोहर के गांव कलरखेड़ा में बीते दिन गांव की महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद गुस्साएं पारिवारिक सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा दिया गया धरना कल शाम उस समय समाप्त हो गया जब जिले के एसपीएच और हल्का अबोहर के हल्का इंचार्ज अरुण नारंग ने समझाया कि सभी आरोपियों के घरों के अलावा रिश्तेदारियों में छापेमारी की जा रही है और पुलिस के डर के कारण रिश्तेदार भी घर को ताले लगाकर कहीं चले गए हैं। मौके पर पहुंच एसपी हैड क्वार्टर ने परिवार को आश्वासन दिलवाया कि मुख्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा जबकि पुलिस ने मामले में आरोपी की मां और पत्नी को हिरासत में लिया है। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मार्ग पर लगाया धरना समाप्त करने के लिए राजी हो गए हैं। Abohar News

उधर दूसरी तरफ कत्ल की घटना के तीसरे दिन शनिवार को आप नेताओं और पुलिस अधिकारियों देखरेख में सिविल अस्पताल में मृतक शंकर के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। यह पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों द्वारा बनाई गई टीमों द्वारा किया गया और इसकी वीडियोग्राफी भी की गई। मृतक शंकर लाल का अंतिम संस्कार उनके गांव में होगा। उनका छह वर्षीय बेटा मुख्याग्नि देगा। अस्पताल में मौजूद आप नेता अरुण नारंग ने परिवार वालों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रहा है और आरोपी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह उनकी पार्टी का वर्कर ही क्यों ना हो। मृतक के परिवार को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। Abohar News

इधर मामले का दुखद पहलू यह भी रहा कि आरोपित मनोज का एक चार साल का बेटा है, जिसको भी पुलिस द्वारा उसकी मां के साथ ही गिरफ्तार कर लाया गया है। थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि महिला को बच्चे सहित कोर्ट मे पेश किया जाएगा। कोर्ट बच्चे के सरंक्षण के बारे में जो भी फैसला देगी, उसी आधार पर बच्चा उन्हें सौंपा जाएगा। मनोज की एक गलती से उनका पूरा परिवार ही उजड़ गया, क्योंकि आरोपी अभी फरार है, जबकि उसकी मां और पत्नी पुलिस कस्टडी में हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Bribe: विजीलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में हवलदार दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here