शव का पोस्टमार्टम, कार चालक पर मुकदमा दर्ज

Bihar News
सांकेतिक फोटो

कार की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत का मामला

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कार की टक्कर लगने से बाइक सवार छात्र की मौत के मामले में शुक्रवार को मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम हुआ। जंक्शन पुलिस ने टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक मयंक बैरवा (16) पुत्र ओमप्रकाश बैरवा निवासी वार्ड 12, भट्टा कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मृतक के चाचा की ओर से कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार अशोक बैरवा (32) पुत्र गंगाराम मेघवाल निवासी वार्ड 12, भट्टा कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा मयंक बैरवा सुरेशिया के रतनदीप स्कूल में पढ़ाई करता था। गुरुवार को मयंक बैरवा व उसका दोस्त विपिन (16) पुत्र कन्हैया लाल सोरगर निवासी वार्ड 15, भट्टा कॉलोनी स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोपहर करीब 2.15 बजे मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसपी 5848 पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।

जब वे रास्ते में कचहरी रोड पर स्थित पुलिस थाना व पुलिस कंट्रोल रुम के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही स्विफ्ट कार नम्बर यूपी 16 बीए 9902 के चालक ने वाहन को लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए उसके भतीजे मयंक बैरवा की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इससे मयंक बैरवा के सिर में गंभीर चोट लगी एवं विपिन के पैर एवं सिर में चोट लगी। मोटर साइकिल का काफी नुकसान हो गया। Hanumangarh News

मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस के जरिए मयंक बैरवा एवं विपिन को इलाज के लिए टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय भिजवाया। परन्तु मयंक बैरवा की रास्ते में ही मृत्यु गई। विपिन को उच्च केन्द्र रेफर कर दिया। पुलिस ने कार छोडक़र फरार हुए चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कृष्णलाल के सुपुर्द की है।

यह भी पढ़ें:– मनरेगा मजदूरों ने कनिष्ठ सहायक के साथ की हाथापाई