Post Matric Scholarship Scheme: बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2022-23 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति में ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों में आंशिक कमियाँ को दुरुस्त या संशोधन करने की अन्तिम तिथि 22 नवम्बर है। Post Matric Scholarship
आक्षेप होने के कारण स्वीकृतकर्ता अधिकारी एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा आक्षेपित किया गया था, ऐसे आवेदन पत्रों में संबंधित विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा आक्षेप पूर्ति कर स्वीकृतकर्ता अधिकारी को आवेदन पत्र ऑनलाइन फॉरवर्ड किया जाना था किंतु ऑनलाइन फॉरवर्ड किए जाने के कई अवसर दिये जाने के उपरांत भी कतिपय विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा आक्षेप पूर्ति कर ऑनलाइन फॉरवर्ड नहीं किया गया है, जिसकी वजह से ऐसे छात्रवृति आवेदन पत्रों की स्वीकृति एवं भुगतान संबंधी कार्यवाही किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। Post Matric Scholarship Yojana
ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन की अंतिम तिथि 22 | Post Matric Scholarship
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि विद्यार्थी हित ध्यान रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2022-23 तक के ऑनलाइन आवेदन पत्रों का पूर्ण निस्तारण करने के लिए अंतिम तिथियों में विद्यार्थियों के स्तर पर आक्षेप या अन्य कारणों से लंबित आवेदन पत्रों की आक्षेप पूर्ति कर शिक्षण संस्थान को ऑनलाइन फॉरवर्ड करने क अंतिम तिथि 22 नवम्बर एवं शिक्षण संस्थाओं को विद्यार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच कर पात्र आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारी तक ऑनलाइन फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि 29 नवम्बर 2024 है। Post Matric Scholarship
उन्होंने बताया कि इन तिथियों के पश्चात् विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के रेड फ्लेग में प्रदर्शित आवेदन पत्रों के संबंधित विद्यार्थी को वांछित दस्तावेज संबंधित जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु 30 नवम्बर 2024 तक तिथि निर्धारित की गई है। तिथि के पश्चात् शैक्षणिक सत्र के रेड फ्लेग में प्रदर्शित आवेदन पत्रों को स्थाई रूप से निरस्त कर दिया जायेगा तथा ऐसे आवेदन पत्रों पर भविष्य में कोई विचार नहीं किया जायेगा। Post Matric Scholarship
Gold Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, MCX गोल्ड इतना हो गया सस्ता!