बठिंडा : लोगों के सहयोग से नशों का खात्मा संभव : गुरमेज सिंह

सरकार की गलत नीतियों के कारण फल-फूल रहा नशों का कारोबार : पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष |  No Smoking

बठिंडा/रामां मंडी(सतीश जैन)। पुलिस सांझ केंद्र रामां की ओर से गांव रामां में (No Smoking) नशों के खिलाफ एक सैमीनार करवाया गया, जिसमें पुलिस सांझ केंद्र रामां के इंचार्ज बलकरन सिंह सब इंस्पेक्टर, गुरमेज सिंह ने शिरकत की। इसके अलावा गांव के आम लोगों सहित समाजसेवी क्लबों के अधिकारियों, नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष कोर सिंह सिद्धू ने भी शिरकत की। समारोह में संबोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर गुरमेज सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार जिला पुलिस कप्तान डा. नानक सिंह के निर्देशों पर पुलिस नशा बेचने वालों पर सख़्त कार्रवाई कर रही है परंतु नशों पर पूर्ण तौर पर पूर्ण पाबंदी लग सकती है जब इस काम में लोग भी पुलिस का साथ दें।

सब इंस्पेक्टर ने गांव के समाजसेवी क्लबों के अधिकारियों को अपील की कि गांव में नशों का सेवन और सौदागरी करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को दें, जिससे उनकी इस बुरी आदत को छुड़ाकर नशों की दलदल में से बाहर निकाला जा सके , वहीं सांझ केंद्र रामां के इंचार्ज बलकरन सिंह ने कहा कि लोग बिना किसी डर के नशों के सौदागरों की जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें व सूचना देने वालों का नाम पता गुप्त रखा जायेगा।

शराब की तस्करी रोकने के लिए नहीं उठाए जा रहे सख़्त कदम

कोर सिंह सिद्धू पूर्व प्रधान नगर कौंसिल ने कहा कि वह गांव के क्लबों के सहयोग के साथ अपने तौर पर भी गाँव में नशे खत्म करने के लिए कई मीटिंगें कर चुके हैं परंतु सरकार की गलत नीतियों के कारण नशों का कारोबार फल-फूल रहा है क्योंकि सरकार ने हरियाणा राज्य में से पंजाब में हो रही शराब की तस्करी रोकने के लिए सख़्त कदम नहीं उठाए बल्कि शराब सहित गिरफ़्तार कर आरोपियों के खिलाफ कमजोर पुलिस कार्रवाई की जाती है और नशे रोकने की सरकार से उम्मीद करना सूरज को दीया दिखाने वाली बात है।

सिद्धू ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को गांव में नशो की सौदागरी करने वालों के नाम भी खुल कर बताए गए और गुहार भी लगाई गई। उन्होंने कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर उक्त नशा तस्करों को काबू न किया गया तो गांववासी धरना लाने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके गुरचेत सिंह सिद्धू, नगर सुधार समिति के अध्यक्ष लवेल सिंह सिद्धू, लखा राम शर्मा, अवतार विर्क व महिलाएं भी शामिल थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।