लोकप्रिय खासी गायक राणा खरकोंगोर का कोरोना से निधन

Rana Kharkongor

शिलांग (एजेंसी)। मेघालय के लोकप्रिय खासी गायक राणा खरकोंगोर का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें यहां सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खरकोंगोर खासी गीतकार और गायक के साथ ही पटकथा लेखक, फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे। उन्हें स्टेट अवार्ड, यू तिरोट सिंग सिएम पुरस्कार और मोंडन बरेह पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री जेम्स संगमा ने खरकोंगोर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। संगमा ने उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि खासी संगीत के अग्रदूत राणा खरकोंगोर के निधन के बारे में जानकर दु:ख हुआ। मेघालय ने कला के क्षेत्र का एक प्रतीक खो दिया है। हमें उनके पीछे छोड़ी गई विरासत पर गर्व है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।