पोस्त तस्कर को भिजवाया जेल

Hanumangarh News
पोस्त तस्कर को भिजवाया जेल

कार से 15 किलो 560 ग्राम पोस्त बरामदगी का मामला | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन थाना पुलिस ने कार से 15 किलो 560 ग्राम पोस्त बरामदगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। इससे पहले पांच दिन की रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने घटनास्थल व पोस्त बरामदगी स्थल के अलावा उस जगह की तस्दीक की जहां से आरोपी पोस्त खरीदकर लाया था। Hanumangarh News

जांच अधिकारी एसआई भंवरलाल ने बताया कि पीसी रिमांड अवधि के दौरान आरोपी गुरजीत सिंह (47) पुत्र निरंजन सिंह जटसिख निवासी वार्ड 6, गुरुद्वारा के पीछे दिगोड़ जिला कोटा ने खुलासा किया कि वह कोटा से किसी व्यक्ति से पोस्त खरीदकर लाया और पंजाब क्षेत्र में बेचकर वापस कोटा जा रहा था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के आरोप में एक मुकदमा दर्ज है। गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को टाउन पुलिस थाना की एसआई कल्पना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मेगा हाइवे पर लखूवाली पुलिस चौकी के सामने कार्यवाही करते हुए स्विफ्ट कार नम्बर आरजे 20 सीए 4288 से 15 किलो 560 ग्राम पोस्त बरामद कर गुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच जंक्शन पुलिस को सौंपी गई। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– GST Intelligence Raid: धानमंडी के एक प्रतिष्ठान पर जीएसटी इंटेलिजेंस की रेड