केम्पर गाड़ी से पोस्त बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
हनुमानगढ़। भादरा थाना पुलिस ने केम्पर गाड़ी से पोस्त बरामद कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार भादरा थाना के एसआई वीरचन्द के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम रोही बोझला में बोझला बाइपास तिराहा पर पहुंची तो एक केम्पर गाड़ी आती दिखाई दी। गाड़ी को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें से 462 ग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने पोस्त बरामद कर गाड़ी में सवार शेरसिंह (45) पुत्र मोटासिंह राजपूत निवासी हुणतपुरा, अरविन्द (43) पुत्र उदाराम जाट निवासी रासलाना व ताराचन्द (49) पुत्र धन्नाराम जाट निवासी रासलाना को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी जब्त कर मुकदमा दर्ज किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। Hanumangarh News
17.65 ग्राम चिट्टा बरामद, दो युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़। सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 17.65 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो बाइक जब्त की है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर के नेतृत्व में गठित टीम मंगलवार देर शाम को गश्त कर रही थी।
गश्त के दौरान टीम ने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बाइक सवार मुकेश कुमार (25) पुत्र रजीराम मेघवाल निवासी वार्ड 16, गांव धोलीपाल हाल किराएदार क्वार्टर नम्बर 15, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन के कब्जे से 5.99 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। दूसरी कार्रवाई में सदर थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर के नेतृत्व में टीम मंगलवार रात्रि को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने 11.66 ग्राम चिट्टा बरामद कर बाइक सवार शहबाज (23) पुत्र उस्मान जोइया निवासी वार्ड 17, गांव जंडावाली को गिरफ्तार किया। दोनों प्रकरण की जांच टाउन थाना की एसआई ज्योति कर रही हैं। Hanumangarh News
दहशत में सरसा के ग्रामीण! एक ही रात में तीन जगह हुई वारदात