Poplar Tree Farming: (सच कहूं/अनु सैनी)। पॉपुलर के पेड़ों की खेती भारत देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में की जाती है, वैसे तो देश में ऐसी कई फसलें हैं, जिससे किसानों की आमदनी लाखों रुपए में हो सकती है, लेकिन पॉपुलर की खेती का चलन तेजी से बढ रहा है, इसकी मांग केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बहुत हो रही है। पॉपुलर के पेड़ की लकड़ी बाजार में महंगे दामों पर बिकती हैं, वहीं पॉपुलर की पौध भी बहुत अधिक महंगी नहीं होती है, लेकिन जब बिकने का नंबर आता है तो उसकी कीमत बहुत ऊंची हो जाती है। मुजफ्फरनगर के किसान का कहना है कि पॉपुलर पेड़ों की लकड़ियों की कीमत 1600 प्रति क्विंटल हैं। पॉपुलर की सबसे अच्छी हाइब्रिड वैराइटी 109,110 ,111,112 अगर इसकी देखभाल अच्छी तरह से की जाए तो ये 4 वर्ष में हो जाता है।
एक पेड़ से दूसरे पेड़ की दूरी 12 फीट हो: सुमित त्यागी
वही मुजफ्फरनगर जिले के गांव चांदपुर कलां के रहने वाले सुमित त्यागी पुत्र राजेन्द्र त्यागी ने खेत में पॉपुलर की खेती के बारे में बताया कि खेत में एक पेड़ से दूसरे पेड़ की दूरी 12 फीट और कतार में लगे पेड़ों के बीच की दूरी 12 फीट होनी। इन पेड़ों के बीच की खाली जगह में एक बार गेहूं की खेती कर सकते हैं, जिससे 3-4 क्विंटल प्रति बीघा गेहूं की उपज मिल सकती है। वहीं सुमित त्यागी के पिता राजेन्द्र त्यागी ने कहा कि दिलचस्प बात तो यह है कि पॉपुलर के पेड़ से गिरने वाले पत्ते ही खेत में खाद का काम करते हैं, उन्हें गेहूं की फसल में अलग से कोई खाद डालने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।
शानदार कमाई करने वाला विकल्प पॉपुलर की खेती: आशु त्यागी
वहीं मुजफ्फरनगर जिले के गांव सोहजनी तंगान के रहने वाले आशु त्यागी ने लगभग 41 बीघा खेत में पॉपुलर के पेड़ लगा रखे हैं। उनके खेत में एक पेड़ से दूसरे पेड़ की दूरी 12 फीट और कतार में लगे पेड़ों के बीच की दूरी भी 12 फीट हैं। इन पेड़ों के बीच की खाली जगह पर आशु त्यागी पहले दो साल गन्ने की खेती अगले 2-3 वर्ष गेहूं, सरसो, घर के पश्ुाओं के लिए चेरी की खेती करते हैं। आशु त्यागी ने बताया जो लोग पॉपुलर की खेती करते हैं वह टिपटॉप रहकर भी लाखों की कमाई कर सकते हैं, गन्ने की तुलना में पॉपुलर की खेती बिना मजदूरी या बिना मेहनत के शानदार कमाई करने वाला विकल्प है।
पॉपुलर की वजह से उनके खेतों की उपज बढ़ रही है: अनुज राठी
वहीं अनुज राठी ने कहा कि पॉपुलर की वजह से उनके खेतों की उपज बढ़ रही है, अनुज के पिता पिछले 20 साल से पॉपुलर की खेती कर रहे हैं, उन्हीं को देखमन्देख अनुज ने भी पॉपुलर की खेती करनी शुरू की। वहीं इस गांव के करीब 40-50 फीसदी किसान पॉपुलर की ही खेती करते हैं।
अनुज ने कहा कि पिछले 20 साल से उनके खेत में पॉपुलर की खेती होने की वजह से खेत की उपज बढ़ी हैं और इसी वजह से 3 साल का पॉपुलर का पेड़ भी 50 फुट से ज्यादा ऊंचा हो जाता है, अनुज ने कहा कि 30 बीघा जमीन में से 5 या 7 बीघे में भी अल्टरनेट तरीके से पॉपुलर की खेती करते हैं। इसके साथ ही अनुज ने बताया कि पॉपुलर का भाव 5 साल तक ऊपर जाता है और फिर 5 साल तक नीचे आता है।
अनुज ने कहा कि पॉपुलर के अच्छे पौधे लेने से उसमें नुकसान कम होता है, 25 रुपये से 35 रुपये के बीच पॉपुलर का एक पौधा मिल जाता है, 4 साल में पॉपुलर का पौधा पेड़ के रूप में तैयार हो जाता है, जिसके लिए 1600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भाव मिलता है, एक बीघे में 14 बाई 14 फुट की जगह पर पॉपुलर की खेती की जाती है।
Dahi Tadka: रोज-रोज दाल सब्जी खाते-खाते ऊब गया है मन, तो एक बार जरूर ट्राई करें ये तड़का लगा दही
एक बीघा खेत में अनुज ने पॉपुलर के 40 पौधे लगा रखे हैं, पॉपुलर के 25 इंच मोटाई का पेड़ करीब ढाई क्विंटल के करीब होता हैं, जमीन से 4 फुट ऊपर पॉपुलर के पेड़ की अगर 30 इंच की गोलाई है तो इसका वजन 3 क्विंटल के करीब होगा, मोटाई 40 इंच होने पर इसका वजन 4 क्विंटल का होगा। वहीं अनुज ने बताया कि 20 बीघे से पॉपुलर बेचकर उन्हें 25 लाख रूपए की कमाई हुई थी।
क्या है तरीका
अनुज ने बताया कि पॉपुलर की खेती में पेड़ की लाइन की दूरी 20 फीट होती है, साथ ही एक लाइन में पेड़ों की दूरी 6 फीट तक रहती है, एक बीघा जमीन में पॉपुलर के 60-70 पेड़ लगाए जा सकते हैं, एक पेड़ 3-4 साल में तैयार हो जाता है।
कितने की मिलती है पौध?
पॉपुलर की जो पौध खेत में लगाई जाती है उस पौध की कीमत 35 से 40 रुपये तक होती हैं। वहीं अगर किसान पौध तैयार करने वाली कंपनी से एडवांस बुकिंग कराता हैं, तो एक पौध की कीमत लगभग 30 रुपये या इससे भी कम हो सकती हैं।