समस्या। गरीब लोगों के पास न स्मार्ट फोन और न इंटरनेट सुविधा
(Online Education)
-
अध्यापकों का ज्यादातर समय बीत रहा वीडियो बनाने में
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन)। कोरोना के चलते प्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई का चलन शुरू हो गया है। यह ऑनलाइन शिक्षा बच्चों के लिए तो परेशानी बनी हुई है बल्कि अभिभावक भी अब परेशान हैं। बच्चों की मांग पर अभिभावक स्मार्ट फोन खरीदने पर मजबूर हो रहे हंै। (Online Education) ऐसे अभिभावकों को दिक्कत आ रही है, जो मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का पालन करते थे। इस समय उनके सामने एक बड़ी समस्या स्मार्ट फोन खरीदने की भी आ गई है। जिसकी कीमत 10 से 20 हजार रुपये है। कोरोना के चलते प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे।
सरकार ने अध्यापकों को कहा था कि वे ऑनलाइन शिक्षा बच्चों को दे
- बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए अध्यापक लगे हुए हैं।
- उनके आगे समस्या यह आ रही है।
- सरकारी तथा निजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीबों के बच्चों के पास स्मार्ट फोन ही उपलब्ध नहीं हैं।
- ऐसे में शिक्षा उन तक कैसे पहुंचेगी?
- दूसरी सबसे बड़ी समस्या अध्यापकों के आगे इंटरनेट की आ रही है।
- ऐसे में अब इंटरनेट सुविधा भी महंगी हो गई।
- वाईफाई सुविधा के लिए कपंनियां उपभोक्ताओं से इंटरनेट के 1 वर्ष के एंडवास पैसे मांग रहे हैं।
अध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि शिक्षा देने के लिए वे तैयार हैं, लेकिन गरीब बच्चों के पास न तो मोबाईल है न ही इंटरनेट। वे लोग अगर इंटरनेट व मोबाईल की व्यवस्था भी कर लेते हंै तो वहां पर इंटरनेट का कनेक्शन की रेंज कम होने के कारण बच्चे विडियो को डाऊनलोड ही नहीं कर पाते। इस समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पूरा पूरा दिन वे मोबाईल का कनेक्शन जोड़ने में लगा रहे हैं।
अभिभावक संदीप कुमार ने बताया कि लॉकडाऊन चलते मोबाईल फोन खरीदना भी नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि मोबाईल खरीदना तो दूर अगर पुराने मोबाईल में भी कोई तकनीकी खामियां आती है तो उसे ठीक नहीं करवाया जा सकता है। ऐसे में शिक्षा आफत बन गई है। उन्होंने बताया कि वे लोग मेहनत मजदूरी करके अपने घर का गुजर बसर करते थे, लेकिन अब यह ऑनलाइन शिक्षा उनके लिए सिरदर्द बन गई है। उन्होंने बताया कि गांव में इंटरनेट की सुविधा नहीं है, लेकिन अध्यापक बार-बार आॅनलाईन शिक्षा देने की बात कहकर उन्हें स्मार्ट फोन खरीदने की नसीयत दे रहे हैं, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से ज्यादा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।