लक्ष्य पूरा होने के चलते कई माह से लॉक है रसद आपूर्ति विभाग का पोर्टल
- राशन कार्डों के सत्यापन कार्य में दिलचस्पी नही दिखा रहे नगर व ब्लॉक के अफसर | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोग नए राशन कार्ड बनवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। लक्ष्य पूरा होने के चलते खाद्य आपूर्ति विभाग का पोर्टल पिछले कई माह से लॉक है। एसडीएम कार्यालय से रिमाइंडर जारी होने के बावजूद अधिकारी राशन कार्डों के सत्यापन में दिलचस्पी नही दिखा रहे है। Kairana News
आपूर्ति विभाग पात्र उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ दिलाने की कवायद में जुटा हुआ है। इसी के तहत राशन कार्ड धारकों के सत्यापन का कार्य चल रहा है, ताकि उनके पात्र अथवा अपात्र होने की जानकारी हो सके। लेकिन अफसरों की उदासीनता के चलते सत्यापन का कार्य अधर में लटका हुआ है। राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य पूर्ण न होने की वजह से पात्र उपभोक्ता सरकार द्वारा वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री से वंचित है। लक्ष्य पूरा होने के चलते खाद्य विभाग के पोर्टल पर पिछले कई माह से लॉक लगा हुआ है।
मुफलिसी में जीवन व्यतीत कर रहे लोग नए राशन कार्ड न बन पाने की वजह से अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुके है। लेकिन राशन कार्डों के सत्यापन कार्यों में लगे अधिकारियों का ह्रदय नही पसीज रहा। सत्यापन कार्य को पूर्ण करने के लिए एसडीएम कार्यालय से भी कई बार रिमाइंडर जारी किया जा चुका है, लेकिन अफसरों के कानों पर जूं तक नही रेंग रही।
तहसील क्षेत्र में बने हुए है 81,251 राशन कार्ड | Kairana News
शासनादेश के अनुसार नगरीय क्षेत्र में आबादी के सापेक्ष 64.56 फीसदी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 76.59 फीसदी पात्र लोगो के राशन कार्ड बनाए जा सकते है। कैराना तहसील क्षेत्र में वर्तमान समय में कुल 81,251 राशन कार्ड चल रहे हैं। इनमें कैराना नगरीय क्षेत्र में 13,719 व ग्रामीण क्षेत्र में 32,396 राशन कार्ड बने हुए है, जबकि कांधला नगरीय क्षेत्र में यह आंकड़ा 6,193 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 28,943 है। सत्यापन के कार्य में गति मिलने पर अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करके विभाग द्वारा पात्रों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे।
इन्होंने कहा
‘नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्डों के सत्यापन हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, जिसमें नगर क्षेत्र से कुछ अपात्र राशन कार्ड धारकों के नाम निकलकर आये है। ईओ एवं बीडीओ को राशन कार्डों के सत्यापन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा जाएगा।’-स्वप्निल कुमार यादव, एसडीएम कैराना। Kairana News
यह भी पढ़ें:– ‘तीसरी आंख की जद में होगा कैराना क्षेत्र का नगर-देहात’