पूनम इन्सां को उपायुक्त ने 11 हजार का चैक देकर किया सम्मानित
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कैंप कार्यालय में मंगलवार को जिला के गांव मेहनाखेड़ा की पूनम रानी इन्सां पुत्री हरद्वारी इन्सां को राज्य स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल करने पर 11 हजार रुपए का चैक प्रदान कर सम्मानित किया। पूनम रानी इन्सां ने अपने भाई गौरव इन्सां के साथ उपायुक्त से चैक प्राप्त किया। उपायुक्त ने दोनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार हनुमानदास भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि लोकसभा आम चुनाव-2019 में आम जनता को मत डालने हेतु जागरूक करने के लिए लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस लेखन प्रतियोगिता में जिला सरसा की पूनम रानी इन्सां पुत्री हरद्वारी लाल इन्सां गांव मेहनाखेड़ा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया था।
पूनम इन्सां चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग की छात्रा है। इसी कड़ी में उपायुक्त ने मंगलवार को पत्र लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 11000 रुपए का चैक ईनाम स्वरूप पूनम को प्रदान किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।