मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए एक पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नर्सरी के बच्चों को स्कूल परिसर में ही छोटे रेडिमेड पूल में आर्टिफिशियल बारिश और रेन डांस का मजा लेने का अवसर मिला। Miranpur News
एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को विशेष रूप से स्विमिंग पूल में ले जाया गया। जहाँ सभी बच्चों ने तैराकी और पानी के खेल का भरपूर आनंद लिया। आर्टिफिशियल बारिश और स्विमिंग पूल में नहाने के बाद बच्चों को गर्मी से राहत मिली। विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा और डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा की ओर से बच्चों के लिए सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। जिससे बच्चों ने ताजगी और ऊर्जा प्राप्त की। Miranpur News
यह आयोजन बच्चों के लिए बेहद उत्साहजनक और आनंदमय रहा। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में मदद मिलती है, साथ ही उन्हें सामाजिकता और मित्रता का महत्व भी समझ आता है। विद्यालय में इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों का संतुलन मिल सके।
इस कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में शालिनी धीमान, सृष्टि चौधरी, बुलबुल चौधरी और राशि अरोड़ा का विशेष योगदान रहा जिन्होंने बच्चों के लिए डिज़ाइनर कैप और अन्य सामान बनाकर बच्चों की ख़ुशी को दोगुना कर दिया। इस अवसर पर सीनियर कोर्डिनेटर दीप्ति व्यास के साथ साथ प्री प्राइमरी की अध्यापिका प्राची, मरियम, ज्योति, रस्तोगी, अरिबा, रश्मि चौधरी, संगीता शर्मा, पूनम, प्रीति, काजल धीमान, प्रियंका, प्राची धीमान, मानवी आदि बच्चों की सुरक्षा के लिए पूल में उपस्थित रहे। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– Arvind Kejriwal: केजरीवाल की अंतरिम जमानत आगे बढ़ाने पर शीघ्र सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार