- दो दिवसीय मुफ्त हड्डियों में कैल्शियम व मिनरल्स चैकअप शिविर संपन्न
- – 428 मरीजों का हुआ फ्री चैकअप, आयुर्वेद पद्धति से उपचार बारे मिला परामर्श
सरसा (सच कहँू न्यूज)। पूजनीय माता आसकौर जी आयर्वेदा हॉस्पिटल (Poojneeya Mata Aas Kaur Ji Ayurveda Hospital ) में बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार महीने की खुशी में चल रहा मुफ्त हड्डियों में कैल्शियम व मिनरल्स चैकअप शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। दो दिवसीय शिविर में 428 मरीजों का फ्री चैकअप किया गया और उन्हें आयुर्वेद पद्धति से उपचार के बारे में परामर्श दिया गया। साण्डू फार्मास्युटिक्लस लि. के सहयोग से आयोजित शिविर में अस्पताल के एमडी आयुर्वेदा विशेषज्ञ डा. अजय गोपलानी इन्सां, डा. मीना गोपलानी व डा. शशी कांत ने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा मरीजों की मशीन चेकअप में सांडू फार्मास्युटिकल्स लि. की ओर से रविंद्र कपूर, संदीप सिंह, विकास सोनी व टेक्निकल टीम में अमित और रजत ने अपनी सराहनीय सेवाएं दी।
- Poojneeya Mata Aas Kaur Ji Ayurveda Hospital
बता दें कि शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में पूजनीय माता आसकौर जी आयर्वेदा हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय शिविर के पहले दिन रविवार को 205 व दूसरे दिन सोमवार को 223 मरीजों का फ्री चैकअप किया गया। सांडू फार्मास्युटिकल्स लि. के विशेषज्ञों ने बताया कि पूजनीय माता आसकौर जी आयर्वेदा हॉस्पिटल का फ्री चैकअप कैंप लगाकर मरीजों की सुविधा के लिए बेहतरीन प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि बाहर इन्हीं चैकअप के लिए मरीजों को 2 से अढ़ाई हजार रुपए खर्च करने पड़ते है। जो कैंप में फ्री हुए है।
– बढ़ते नशे के प्रचलन से हो रही हड्डियों की नसें कमजोर
पूजनीय माता आसकौर जी आयर्वेदा हॉस्पिटल के एमडी आयुर्वेदा विशेषज्ञ डा. अजय गोपलानी इन्सां और डा. मीना गोपलानी ने संयुक्त रूप से कहा कि बढ़ते नशे के प्रचलन से लोगों की हड्डियों की नसें कमजोर होने लगी है। जिससे हड्डी रोग की समस्याएं आम हो गई है। इसलिए सबसे पहले लोगों को हड्डी रोग से बचने के लिए शराब सहित अन्य नशों से तौबा करनी होगी। इसके अलावा मरीजों को अपने खान-पान में हरी सब्जियां तथा काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट सहित अन्य ड्राई फ्रूट्स व फल-फ्रूट को शामिल करना होगा। साथ में योग प्रशिक्षक की देखरेख में योग क्रियाएं करनी होगी। तभी जाकर हड्डी रोगों से बचाव संभव है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।
Mata Aaur Ji Ayurveda Hospital