38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
छछरौली (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: बुधवार को एथलेटिक्स में हरियाणा की पूजा ने 1.84 मीटर की छलांग लगाते हुए हाई जम्प में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम सुनहरी अक्षरों में अंकित कर दिया। इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु की गोबिका के. ने 1.79 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक और हरियाणा की ही रेखा ने 1.77 मीटर की छलांग लगाते हुए कांस्य पदक जीता। Yamunanagar News
इस अवसर पर खेल विभाग, हरियाणा के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा, आई.ए.एस. द्वारा इन खिलाड़ियों को पदक पहना कर सम्मानित किया गया। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हरियाणा के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीतियों के अनुरूप राज्य के इन खिलाड़ियों को नकद इनाम से सम्मानित किया जाएगा और ग्रेडेशन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। Yamunanagar News
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ी अब तक 32 स्वर्ण, 43 रजत और 48 कांस्य पदकों सहित कुल 123 पदक जीत चुके हैं।
संजीव वर्मा ने इस अवसर पर इस प्रतियोगिता में राज्य के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर भी खुशी जताई और कहा कि कोई भी खेल प्रतियोगिता कहीं भी आयोजित हो रही हो, हरियाणा के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर देते हैं।
इस अवसर पर उनके साथ खेल विभाग के उपनिदेशक मंजीत सिंह तथा विभाग के स्थापना अधिकारी जगदीश सिंह भी उपस्थित थे। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– अनुशासनहीनता मामला: मंत्री अनिल विज ने पार्टी को भेजा 8 पन्नों का जवाब