मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केन्द्र से राहत की अपील की (Pollution)
हल्की बारिश से लोगों को मिली राहत
प्रदूषण की वजह से दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी भी हुई कम
नई दिल्ली। हरियाणा समेत उत्तर भारत में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर गया है। (Pollution) दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर सामान्य से 20 गुना से भी अधिक हो गया है। बारिश के बावजूद रविवार को कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर तक हुई। हालांकि बारिश से हरियाणा और पंजाब में प्रदूषण कम हुआ है। प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से राहत व बचाव कार्य करने की अपील की है।
- केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
- दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
- उधर विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय अवाईअड्डे पर विमान सेवाएं प्रभावित हुई है।
- अभी तक यहां टर्मिनल तीन से करीब 32 फ्लाइटों को डायवर्ट किया जा चुका है।
नोएड में स्कूल बंद
नोएडा के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा में आज से 2 दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। यह नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की गई है।
- जगह एक्यूआई स्थिति
दिल्ली 625 आपतकाल स्थिति
नोएडा 667 आपतकाल स्थिति
गुड़गांव 737 आपतकाल स्थिति
फरीदाबाद 501 खतरनाक
गाजियाबाद 868 बेहद खतरनाक
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।