नयी दिल्ली: दिल्ली में खतरनाक स्थिति पर पहुंची प्रदूषण की समस्या पर केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने आज कहा कि यह एक गंभीर समस्या है जिससे निबटने के लिए कुछ दिन नहीं बल्कि 365 दिन आपात स्तर पर काम करना होगा।
प्रदूषण से निबटने की कार्ययोजना पर विचार के लिए दिल्ली के चार पड़ोसी पंजाब,हरियाणा,उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पर्यावरण मंत्रियों के साथ आज एक आपात बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए श्री दवे ने कहा कि यह समय एक दूसरे पर दोषारोपण करने का नहीं है।
वैसे भी प्रदूषण की समस्या 80 फीसदी दिल्ली की पैदा की हुई है। (वार्ता)