भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिये रिक्त हुए तीन स्थानों की पूर्ति के लिए आज सुबह नौ बजे यहां स्थित विधानसभा भवन के सेन्ट्रल हॉल में मतदान प्रारंभ हो गया, जो अपरान्ह चार बजे तक चलेगा। पहला वोट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डाला है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा निर्वाचन के लिए रिटर्निग ऑफिसर ए पी सिंह के अनुसार मतदान से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। मतदान के दौरान कोविड-19 बीमारी के संक्रमण से निर्वाचकों एवं निर्वाचन प्रक्रिया से संबद्ध अमले के बचाव के मद्देनजर समुचित एेहतियात एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। मतदान में विधानसभा के 206 सदस्य हिस्सा ले सकेंगे, जिनमें भाजपा के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय सदस्य शामिल हैं। तत्पश्चात सायं पांच बजे से मतगणना होगी।
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्यसभा के लिए ऐसे निर्वाचक सदस्य जो कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित हैं तथा राज्य के अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें पोस्टल मतपत्र की सुविधा प्रदान की गयी है। दरअसल एक सदस्य हाल ही में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। राज्यसभा की रिक्त तीन सीटों के लिये भारतीय जनता पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सुमेर सिंह सोलंकी तथा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह एवं फूलसिंह बरैया उम्मीदवार हैं। विधानसभा में सदस्य संख्या के अनुसार भाजपा के पक्ष में दो और कांग्रेस के पक्ष में एक सीट जाना सुनिश्चित माना जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।