कैराना में मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, वोटिंग कल

kairana-News

कैराना। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज से नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। इस दौरान मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए सरकारी कर्मचारी उतावले नजर आए। वहीं, एसडीएम व तहसीलदार ने कॉलेज में पहुंचकर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गुरुवार को प्रथम चरण के अंतर्गत नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु कैराना व कांधला नगरीय क्षेत्रों में चेयरमैन व सभासद पद के लिए मतदान होना है। इसी को लेकर पोलिंग पार्टियां बुधवार को कस्बे के पानीपत-खटीमा राजमार्ग 709एड़ी पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में पहुंची। यहां पर पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री दी गई। इस दौरान मतदान सामग्री पाने के लिए सरकारी कर्मचारी अधीर दिखाई दिए।

उनके बीच में पहले चुनाव सामग्री प्राप्त करने की होड़ लगी रही। उधर, एसडीएम निकिता शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अमरदीप मौर्य व तहसीलदार गौरव सांगवान ने कॉलेज में पहुंचकर निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया एक उत्सव की तरह है। चुनावों को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना उनकी प्राथमिकता में है। इसलिए सभी कर्मचारी अपने उत्तरदायित्व का निष्ठा के साथ निर्वहन करें। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।

उन्होंने पोलिंग पार्टियों में आए सरकारी कर्मियों को चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि गुरुवार को तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कैराना व कांधला नगरीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। दोनों नगरपालिकाओं में कुल 41 मतदान केंद्र हैं, जिसमें कैराना में 24 व कांधला में 17 मतदान केंद्र है। वही, दोनों नगरीय क्षेत्रों में कुल 131 मतदेय स्थल है, जिनमें 89 मतदेय स्थल कैराना नगर में है, जबकि कांधला में 42 मतदेय स्थल बनाए गए है। सभी मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।

नगर में शराब की दुकानें बंद

चुनाव को लेकर प्रशासन के आदेश पर नगर में शराब की दुकानों को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। यहां पर तमाम शराब की दुकानें बंद नजर आई। गुरुवार को प्रातः सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। उसके उपरांत ही शराब की दुकानें खुलेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।