विधानसभा चुनाव: 1294 पोलिंग पार्टियों में शामिल 5176 कर्मचारी कल करवाएंगे मतदान
सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार। विधानसभा चुनाव-2019 के लिए कल 21 अक्तूबर (Assembly elections) को होने वाले मतदान के लिए जिला के सात रिर्टर्निंग अधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल करवाई। मास्टर ट्रेनर्स ने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम की हैंड्स-आॅन ट्रेनिंग भी दी। तत्पश्चात ईवीएम-वीवीपैट मशीनें व अन्य चुनाव सामग्री की किट लेकर पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं। जिला में 1294 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं जिनमें शामिल 5176 कर्मचारी कल मतदान करवाएंगे।
विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल करवाई (Assembly elections)
47-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के लिए महाबीर स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग हॉल, 48-उकलाना विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के लिए जूडो हॉल, 49-नारनौंद विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को महाबीर स्टेडियम स्थित फैसिलिटेशन सेंटर, 50-हांसी विधानसभा क्षेत्र की पार्टियों को हांसी स्थित एसडी महिला महाविद्यालय के हॉल में, 51-बरवाला विधानसभा क्षेत्र की पार्टियों को पंचायत भवन के सिल्वर जुबली हॉल की पश्चिमी विंग में, 52-हिसार विधानसभा क्षेत्र की पार्टियों को महाबीर स्टेडियम के कुश्ती हॉल में तथा 53-नलवा विस की पोलिंग पार्टियों को पंचायत भवन के सिल्वर जुबली हॉल की पूर्वी विंग में फाइनल रिहर्सल करवाई गई।
सुबह 6 बजे करवाया जाएगा मोक पोल
आरओ ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र पर जाकर वहां की स्थिति का निरीक्षण कर लें और आपसी समन्वय के साथ मतदान प्रक्रिया की रुपरेखा तैयार कर लें। शाम को ही सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट्स से मिलकर उन्हें बता दें कि 21 अक्तूबर को सुबह 6 बजे मोक पोल करवाया जाएगा जिसमें पोलिंग एजेंट भी शामिल हों।
- मोक पोल के उपरांत सुबह ठीक 7 बजे मतदान शुरू करवाया जाए।
- मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी।
- उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर महिलाओं व पुरषों की अलग-अलग लाइनें लगवाएं
- और एक पुरुष के पश्चात दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भेजा जाए।
- मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित बसों में ही बैठकर वापस उसी स्थान पर पहुंचेंगी
- जहां से उन्हें सामान दिया गया है। यहां ईवीएम मशीनें व अन्य चुनाव सामग्री जमा की जाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।