कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में धीमा मतदान

Polling, Karaana, Lok Sabha , Noorpur, Assembly, Election

शामली (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा में उपचुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों(ईवीएम) मशीनों में खराबी आ जाने के काराण कई बूथों पर मतदान बाधित हो गया था जिससे 11 बजे तक मतदान काफी धीमा रहा।

चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि कैराना लाेससभा सीट पर 11 बजे तक 21़ 34 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि नूरपुर में 22 प्रतिशत मतदान हुआ।

नौ बजे तक कैराना में 10़ 20 प्रतिशत तथा नूरपुर में केवल छह प्रतिशत मतदान हुआ था। समाजवादी पार्टी(सपा) ने चुनाव आयोग से कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा में हो रहे मतदान में बाधा पहुचाने की शिकायत की है।

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने दावा किया है कि दोनों क्षेत्रों में कई बूथों पर मतदान में दो घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा है। उन्होने कहा कि नूरपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार 140 से अधिक ईवीएम मशीने खराब थीं। ईवीएम से छेड़छाड़ की गयी है इसलिये मशीनें खराब हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।