हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

Municipal-elections-in-Hary

 ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

(Municipal elections in Haryana)

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा के अंबाला, सोनीपत, पंचकूला समेत अन्य निकायों में रविवार को मतदान संपन्न हो गया। इन क्षेत्रों में कुल 782652 लाख मतदाता अपने निकाय के मेयर व पार्षद के चयन के लिए मतदान किया। सूबे में पहली बार सीधे मतदान के जरिए मेयर का चुनाव हुआ। चूंकि यह निकाय चुनाव कोविड काल के दौरान संपन्न हुए, इसलिए राज्य चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुरक्षा के साथ-साथ संक्रमण फैलाव को लेकर भी बहुत ज्यादा सतर्कता बरती। इसी के मद्देनजर मतदान के दौरान मतदाता प्लास्टिक ग्लव्स पहनकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का बटन दबाते नजर आए। यह व्यवस्था राज्य चुनाव आयोग की ओर से पहली बार की गई है।

इसके अलावा हर मतदान केंद्र को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा था और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान केंद्रों के भीतर वोट करने पहुंचे। वहीं चुनाव के दौरान अंबाला में एक व्यक्ति के बोगस वोटिंग के प्रयास की घटना को छोड़कर मेयर के पद और 20 वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा के अनुसार चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। केवल बूथ क्रमांक 171 पर एक व्यक्ति ने जाली वोट देने की कोशिश की पर सफल नहीं हो पाया क्योंकि निर्वाचन स्टाफ ने उसे पकड़ लिया औैर पुलिस के हवाले कर दिया। मतगणना 30 दिसंबर को होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।