मतदाताओं को लुभााएंगे मॉडल व गुलाबी पोलिंग बूथ

polling booth will tempt voters

सजा हुआ स्वागती गेट मतदाताओं का करेगा ‘स्वागत’

मानसा(सुखजीत मान)। चुनाव आयोग ने इस बार की मतदान में नये तजुर्बे किए हैं। इस तजुर्बे के अंतर्गत हर हलके में कुछ मॉडल पोलिंग व कुछ गुलाबी पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर चुनाव प्रक्रिया का माहौल ऐसा दिखाई देगा कि वोट डालने आने वाले मतदाता किसी तरह की देरी आदि कारण परेशान नहीं होंगे बल्कि उनका वहां दिल लगा रहेगा।  विवरणों मुताबिक मॉडल पोलिंग बूथ में जब मतदाता मतदान करने पहुंचेगे तो उनको सजाया हुआ स्वागती गेट मतदाताओं का स्वागत करेगा।  इसके अलावा गेट से चुनाव बूथ तक मैट, गुब्बारे, सजावटी गमले, पोलिंग पार्टियों के बैंच, वेटिंग रूम, पीने वाला पानी, शौचालय आदि सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। जिला मानसा में 26 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जो 15 पोलिंग स्टेशनों में स्थापित किए जाएंगे।

इसके अलावा जिले के तीनों विधान सभा हलकों में 1-1 ऐसा गुलाबी पोलिंग बूथ होगा जहां समूह महिला स्टाफ ही तैनात किया जाएगा। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि गुलाबी पोलिंग बूथ मानसा विधान सभा हलके में माता सुन्दरी यूनिवर्सिटी गर्ल्ज कॉलेज मानसा, सरदूलगढ़ का केंद्र सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल सरदूलगढ़ में व बुढलाडा का गुलाबी पोलिंग बूथ केंद्र मार्केट समिति कार्यालय बुढलाडा में बनाया जा रहा है।

इसके अलावा हलका मानसा में जो मॉडल पोलिंग बूथ बनाए  जाएंगे उनमें दशमेश पब्लिक स्कूल मानसा में 4 बूथ, एसडी गर्ल्ज कॉलेज मानसा में 2, होली हार्ट पब्लिक स्कूल में 2, सरकारी हाई स्कूल कोटड़ा कलां में 2 और सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी में 3 बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा हलका सरदूलगढ़ में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल झुनीर के 2, सरकारी हाई स्कूल माखा 2, सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल का 1 बूथ, सरकारी प्राथमिक स्कूल सरदूलेवाला के 2 बूथ और सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल फत्ता मालोका का 1 बूथ स्थापित किया गया है।

बुढलाडा विधान सभा हलके में सरकारी हाई स्कूल गुरने कलां, सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल बुढलाडा, सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल बरेटा और बोहा और सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कुलरियां में 1-1 मॉडल बूथ स्थापित किया जाएगा।

छायाबानों का रंग भी होगा गुलाबी या जामनी

जिला चुनाव अधिकारी -कम -डिप्टी कमिशनर मानसा अपनीत रियात ने बताया कि केवल महिला स्टाफ की तैनाती वाले मतदान केन्द्रों पर छायाबानों का रंग गुलाबी जामुनी होने को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य पोलिंग स्टेशनों में किसी भी रंग का छायाबान लगाया जा सकेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।