शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट की थीम पर बनाया पोलिंग बूथ

Mohali News
Polling Booth:  शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट की थीम पर बनाया गया सुपर मॉडल पोलिंग बूथ का दृश्य

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Polling Booth: लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में मतदान के स्तर को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट की थीम पर सुपर मॉडल पोलिंग बूथ बनाया है। यहां मतदान करने वाले लोगों को ऐसा फील होगा मानों कि वह एयरपोर्ट पर आ गए हैं। इतना ही नहीं मतदान की स्याही दिखाने पर जहां मेहंदी और टैटू फ्री लगवाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आइसक्रीम का स्वाद भी ले लोग ले पाएंगे। यह पोलिंग बूथ एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में बनाया गया है। Mohali News

इसके ऊपर लिखा हुआ है जी आया नूं। इसके नीचे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी उड़ान शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़डा पंजाबी में लिखा हुआ है। जैसे ही इसके अंदर जाएंगे तो वहां पर एक फूलों वाला गेट बना हुआ है। जहां से रेट कॉरपोरेट वेलकम होगा। यहां पर ढोल की थाप से स्वागत होगा। इसके बाद बाद अब पोलिंग स्टेशन के अंदर आ जाएंगे। वहां पर बैठने की सुविधा रहेगी। वहां पर आपके लिए छबील व पानी की सुविधा रहेगी। जबकि एक तरफ लड़कियां सिलाई कढ़ाई कर रही होगी। इसके बाद वहां पोलिंग बूथ के अंदर जाएंगे। वहां पर हेल्प डेस्क बना होगा। जहां पर आपको बताया जाएगा कि आपकी वोट कौन से कमरे में होंगे। Mohali News

यह भी पढ़ें:– डॉ. बलवीर की जीत हलके के लिए सोने पर सुहागा होगी: मान