खिलाड़ियों की आड़ में राजनीति गलत : ग्रोवर

Politics wrong under the guise of players: Grover

आगाज। एमडीयू में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का सहकारिता मंत्री ने किया शुभारम्भ

  • 29 राज्यों के 600 खिलाड़ी ले रहे भाग

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि अपने राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए विपक्षी दलों द्वारा खिलाड़ियों की आड़ लेना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सीमा पर जवान देश की रक्षा के लिए लड़ता है। उसी प्रकार से खिलाड़ी भी देश का नाम रोशन करने के लिए खेल के मैदान में संघर्ष करते हैं।
उन्होंने हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक छह करोड़ रुपए की नकद पुरस्कार राशि देने का प्रावधान दिया गया है। यह बात उन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हरियाणा किक बॉक्सिंग संघ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के बाद उपस्थिति खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर उपायुक्त आरएस वर्मा ने कहा कि किक बॉक्सिंग  सरकार के बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान को मजबूती प्रदान कर रहा है। यह खेल बेटियों को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाता है। ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि अनुशासन में रहकर ही खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को खेल के लिए प्रतिबंधित दवाओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष आनंद मोहन शरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों के लगभग छह सौ खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इन सभी खिलाडियों का खान-पान, रहन-सहन व संस्कृति अलग-अलग है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, निगमायुक्त प्रदीप गोदारा, एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन, राम करण हुड्डद्दा, प्रियंक करण हुड्डा, मनोज मालिक, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गर्ग, महेन्दर सिंह पुनियानी, नरेश जैन, शमशेर प्रकाश गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे