ममता आशू ने सोशल मीडिया पर शेयर की कूड़े के ढेर की तस्वीरें | Ludhiana News
- गोगी ने शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। लुधियाना में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu) की पत्नी ममता आशु ने एक बार फिर विधायक गुरप्रीत गोगी को शहर में कूड़े की समस्या को लेकर घेरा। ममता आशु ने पहले भी कई बार गोगी के विकास कार्यों पर सवाल उठाए हैं, खासकर शहर में सफाई की स्थिति को लेकर। शुक्रवार सुबह जब ममता आशु सैर करने निकलीं, तो मिड्डा चौक पर कूड़े के ढेर देखकर उन्होंने तुरंत तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं। Ludhiana News
ममता ने लिखा, विधायक साहब कहते हैं कि उनके लोग ही काम करवाएंगे, कमिश्नर साहब क्या करें? सफाई मुहिम पर भी राजनीति हावी हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह तस्वीर आज की है, जहां कूड़ा सड़क पर पड़ा है और कम्पेक्टर खाली खड़ा है, जबकि सफाई की जिम्मेदारी भगवान के भरोसे छोड़ दी गई है। इसके अलावा ममता ने यह भी कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में 2017 और 2022 के बीच कोई सुधार नहीं हुआ है।
विधायक गुरप्रीत गोगी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सिर्फ ममता बनर्जी को जानते हैं, ममता आशु को नहीं। गोगी ने यह भी कहा कि कूड़े की समस्या को वह मानते हैं और कुछ कम्पेक्टर खराब होने की वजह से समस्या आई है, लेकिन वह जल्द ही इसे ठीक करवा लेंगे। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– Haryana Assembly: हरियाणा को चंडीगढ़ में अलग विधानसभा के लिए जमीन देने के मामले ने पकड़ा तूल