सच-कहूँ के साथ बातचीत कर रखे अपने विचार
सरसा। शाह सतनाम जी धाम सरसा में हुई नामचर्चा में पंजाब विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार(Politicians) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सच कहूँ के साथ बातचीत करते अपने विचार पेश किए। विधानसभा हलका धूरी से भाजपा के उम्मीदवार रणदीप सिंह दयोल ने कहा कि वह शुरू से डेरा सच्चा सौदा आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 138 कार्यों से बहुत प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा कि वह डेरा सच्चा सौदा के दर्शन करने आए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनता उनको सेवा का मौका देती है तो वह रोजगार लाने और नशों के खात्मे पर सबसे पहले ध्यान देंगे। इसके साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। उसे सुधारने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में डबल इंजन वाली सरकार की जरूरत है। राज्य आर्थिक पक्ष से दूसरे राज्यों से बहुत ही पिछड़ता जा रहा है। इसे बचाने के लिए भाजपा को मौका देने की जरूरत है।
बरनाला से भाजपा अच्छी लीड के साथ जीतेगी : धीरज कुमार
विधान सभा हलका बरनाला से भाजपा के उम्मीदवार(Politicians) धीरज कुमार ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा पहुंचकर उनको बहुत खुशी हुई। यहां का अनुशासन और प्यार देखकर वह बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बरनाला विकास पक्ष से बहुत ही पिछड़ा हुआ है। मौजूदा विधायक ने बरनाला के विकास के बारे में कभी सोचा ही नहीं और लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक ने शहना रोड पर टोल प्लाजा को हटवाने के नाम पर फर्जी धरना दिया और बाद में सौदेबाजी कर उठा लिया गया, जिससे लोगों को कोई न्याय नहीं मिला। उन्होंने बरनाला के लोगों के मिल रहे साथ का हवाला देते अच्छी लीड के साथ जीत प्राप्त करने का दावा किया।
डेरा सच्चा सौदा आता रहता हूँ : राजेश पठेला
विधान सभा हलका श्री मुक्तसर साहब से राजेश पठेला ने कहा कि वह लम्बे समय से डेरा सच्चा सौदा आ रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा की ओर से किए जा रहे मानवता भलाई कार्य लोगों के लिए आदर्श बन रहे हैं। इन भलाई कार्यों से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ। उन्होंने कहा कि श्री मुक्तसर साहब समस्याओं के साथ घिरा हुआ है। आजादी को 70 साल हो गए परन्तु लोगों को पीने वाला शुद्ध पानी मुहैया नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि यहां से जो भी उम्मीदवार जीत कर जाते हैं। उन्होंने इन समस्याओं की तरफ ध्यान ही नहीं दिया यदि जनता मुझे मौका देती है तो पीने वाले पानी और निकासी की समस्या का हल सबसे पहले किया जाएगा और हलके में रह कर विकास करवाया जाएगा।
बेअदबी की घटनाओं के पीछे राजनीतिक चाल: गौरव कक्कड़
विधान सभा हलका फरीदकोट से भाजपा के उम्मीदवार गौरव कक्कड़ ने कहा कि मैं डेरा सच्चा सौदा के साथ बचपन से ही जुड़ा हुआ हूँ। मैं सलाबपुरा सत्संग सुनता रहा हूँ। डेरा सच्चा सौदा की तरफ से किये जा रहे मानवता भलाई के कार्यांे के चलते बहुत जरूरतमंद लोगों को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हुई बेअदबी की घटनाएं बहुत ही निंदनीय हैं। इन घटनाओं के पीछे बड़ी राजनीतिक चाल है। अब तक इन घटनाओं की जांच के नाम पर बहुत से बेकसूरों पर अत्याचार किया गया है, जो कि राजनीति से प्रेरित है।
यदि हमारी सरकार आती है तो राजनीति से ऊपर उठकर बेअदबी के असली दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फरीदकोट हलके को अकाली दल और कांग्रेस ने हमेशा लूटा और नशा बांटा है। झूठे वायदे कर सरकार बनाई थी, जिसकी अब पोल खुल चुकी है और लोग इनको घरों में नहीं घुसने दे रहे। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है तो केंद्र से बड़े पैकेज लाकर फरीदकोट में इंडस्ट्री लगाई जाएगी, जिससे बेरोजगारी की समस्या जल्दी हल कर देंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।