पोलियो फ्री हुआ हरियाणा, अब टीबी फ्री होने की ओर अग्रसर: मनो

National-Pulse-Polio-Campaign
  • टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए कंपनियां जिलों को अडॉप्ट करें
  • मिशन टीबी फ्री हरियाणा के तहत अडॉप्ट ए डिस्ट्रिक्ट पहल का सीएम ने किया शुभारंभ

गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पोलियो फ्री हो चुका है। अब हम प्रदेश को टीबी फ्री करने की ओर अग्रसर हैं। आने वाले दिनों में प्रदेश को एनीमिया से मुक्त करने का अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे विशेषकर महिलाओं व बच्चों को काफी लाभ होगा। यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को यहां मेदांता-द मेडिसिटी अस्पताल में आयोजित मिशन टीबी फ्री हरियाणा के तहत अडॉप्ट ए डिस्ट्रिक्ट पहल का शुभारंभ करने के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कृष्णा मारुति इंडस्ट्रीज द्वारा सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाए गए दो मोबाइल क्लीनिक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वैन में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, टू्रनेट मशीन सहित मेडिकल परीक्षण की कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कॉरपोरेट कंपनियों का आह्वान किया कि वे देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश के जिलों को अडॉप्ट करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों मे टीबी की रोकथाम व ईलाज की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, परंतु बिमारी को जड़मूल से समाप्त करने के लिए सभी हितधारकों को एकजुट होने की जरूरत है।

MSMEs in Haryana sachkahoon

कॉरपोरेट कंपनियों ने अभी तक 11 जिलों को किया अडॉप्ट

मिशन टीबी फ्री हरियाणा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न कॉरपोरेट कंपनियों ने अभी तक हरियाणा प्रदेश के 11 जिलों को अडॉप्ट कर लिया है। इनमें यमुनानगर और करनाल जिला को राइट्स कंपनी, पानीपत को इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, सोनीपत को हिंदुस्तान लीवर, हिसार को जिंदल ने, मेवात को आरजे कॉर्प लिमिटेड, फरीदाबाद को एस्कोर्ट कंपनी, महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी को हीरो मोटोकॉर्प ने अडॉप्ट कर रखा है। बुधवार को यहां मैनकाइंड फार्मा स्यूटिकल कंपनी ने भी प्रदेश के दो जिले पलवल और झज्जर अडॉप्ट करने की सहमति जताई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।