सोनीपत में रेल के डिब्बों का होगा नवीनीकरण और पुनर्वास
- 600 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट, हर साल होगा 500-700 डिब्बों का नवीनीकरण
चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। प्रदेश के सोनीपत जिले में जल्द ही 600 करोड़ रुपये की लागत से रेल के डिब्बों की नवीनीकरण एवं पुनर्वास फैक्टरी लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी सोमवार को अपने टविट्र हैंडल से दी। जानकारी के अनुसार सोनीपत के बाढ़ी इंडस्ट्रियल एरिया में यह फैक्टरी स्थापित की जाएगी। एसआईआईडीसी के मैनेजिंग डायरैक्टर राजा शेखर वुंदू्र के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इस पर भारतीय रेलवे और हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल एंड इंफ्रास्टक्चर डिवेल्पमैंट कारपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) के मध्य एमओयू साइन होगा।
सैकड़ों युवाओं को मिलेगा रोजगार
वुंदू्र के अनुसार यह प्रोजेक्ट प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी इस प्रोजेक्ट के लिए 161.48 एकड़ भूमि लीज़ पर अलॉट करने के लिए तैयार है। बता दें कि इस फैक्टरी से हर साल 500 से 700 रेल के डब्बों का नवीनीकरण होगा। वहीं यह प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद आने वाले समय में यहां मैन्यूफैक्चिरिंग यूनिट भी लगाने का विचार किया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेलवे के सीनियर अधिकारी मुलाकात कर डिटेल में बातचीत कर चुके हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।