Traffic Challan: इस तरह के टू-व्हीलर्स को बहुत दूर से ही पहचान रहे पुलिसवाले, फिर कट रहा है 25000 रुपए तक का चालान…जानें

Traffic Challan
Traffic Challan: इस तरह के टू-व्हीलर्स को बहुत दूर से ही पहचान रहे पुलिसवाले, फिर कट रहा है 25000 रुपए तक का चालान...जानें

Traffic Challan: बीते कई दिनों से ट्रैफिक नियमों का बड़ी सख्ती से पालन हो रहा है। वही जो लोग इन नियम को तोडेंगे उन पर भारी चालान के साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उसी दौरान नियम तोड़ने वालो की लिस्ट में वाहनों का मॉडिफिकेशन करवाना भी शामिल है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिनको इन नियमों के बारे में पता ही नहीं होता। वहीं कुछ लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल तो कई लोगो पर कार्यवाही भी की जाती हैं। यदि आप भी अपनी बाइक को मॉडिफिकेशन करवाने के बारे में सौच रहे है। Traffic Challan

तो आपको सचेत रहना चाहिए। क्योंकि ऐसे में आपका 25 हजार रुपए तक का चालान भी कट सकता हैं। यदि आप भी अपने टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर में मॉडिफिकेशन कराने का विचार बना रहे हैं, तो उसके लिए आपको पहले क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य हैं। जिसमें मॉडिफिकेशन के दौरान अपने वाहन के केवल उन्हीं पार्ट्स का प्रयोग कर सकते हैं जिनको आॅटोमोटिव रिसर्च अथॉर्टी आॅफ इंडिया द्वारा अप्रूव्ड किया गया हो। आईऐ जानते हैं मॉडिफिकेशन की ऐसी 3 कंडीशनस के बारे में, जिसके कारण आपको भारी चालान देना पड़ सकता है।

1. साउंड वाले साइलेंसरों पर भारी चालान  | Traffic Challan

आपने देखा होगा कि बहुत से लोग अपनी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को सौंक के लिए मॉडिफाई करवाते हैं, तो वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट के साथ उसके साइलेंसर का क्रेज भी काफी देखने को मिलता हैं। कई बार लोग अपनी बाइक में ऐसा साइलेंसर मॉडिफाई करवाते हैं। जिसकी आवाज बहुत तेज होती हैं, या फिर उसमें पटाखे बजते सुनाई देते हैं। इस तरह के साइलेंसर का प्रयोग करने वालों पर पुलिस की नजर सबसे पहले पड़ती है। जिस दौरान पुलिस ऐसे लोगो का भारी चालान काटती हैं।

2.फैंसी नंबर प्लेट पर भी कटेगा चालान :-

आपको बता दें- वाहनों पर फैंसी नंबर प्लेट का प्रयोग करना गैर-कानूनी माना जाता है। केंन्द्र सरकार द्वारा वाहन नंबर प्लेट के लिए एक स्टाइल शीट बनाई गई है। जिस दौरान नंबर प्लेट के सभी अक्षर साफ दिख रहे हों और उन्हें किसी फैंसी तरीके से ना लिखवाया गया हो। जानकारी के अनुसार आपको हमेशा आरटीओ के द्वारा सर्टिफाइट नंबर प्लेट ही अपने वाहनों पर लगवानी चाहिए।

3.मॉडिफिकेशन पर होगा चालान | Traffic Challan

बता देंं कि बाईक या स्कूटर को मॉडिफिकेशन करवाना गैर-कानूनी होता है। वहीं बीतें दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा बहुत सारे मॉडिफाइड मोटरसाइकिलों के भारी चालान काटे गये है। उसी दौरान नए ट्रैफिक नियमों के तहत यदि कोई व्यक्ति अपने वाहन को मॉडिफिकेशन करवाता हैं, यह गैर कानूनी होता है। जिसके लिए आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता हैं और साथ में आपकी बाइक को भी जब्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के लिए भाजपा ने लगाई वादों की झड़ी, बुजुर्गों से लेकर महिलाओं तक घोषणा पत्र में कर दिये ये बड़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here