पुलिसकर्मियों व जेल वार्डन को रोडवेज बसों में मिलेगी नि:शुल्क यात्रा सुविधा

free travel in roadways buses

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस व जेल वार्डन की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए अब उनकी यात्रा आसान हो जाएगी। इस यात्रा को आसान करने का काम करेगी हरियाणा रोड़वेज। क्योंकि प्रदेश के लगभग 70 हजार पुलिसकर्मियों व जेल कर्मचारियों को अब न केवल हरियाणा प्रदेश, बल्कि चंडीगढ़ व दिल्ली में भी हरियाणा रोड़वेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसको लेकर हरियाणा रोडवेज मुख्यालय के निर्देशानुसार रोडवेज नियमावली में संशोधन किया गया है।

इस संशोधन के तहत पुलिसकर्मी व जेल कर्मचारी अपना आई कार्ड दिखाकर 20 जुलाई से हरियाणा रोड़वेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं। इस बारे में भिवानी जिला के यातायात प्रबंधक भरत परमार ने बताया कि अब रोडवेज विभाग के माध्यम से हरियाणा पुलिस के 70 हजार जवानों व जेल कर्मचारी अपना आई कार्ड दिखाकर रोड़वेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों का प्रति माह उनके वेतन से हर माह यात्रा की ऐवज में 170 से 180 रुपए कटते थे, लेकिन इस नियमावली में बदलाव के बाद अब पुलिसकर्मी व जेल कर्मचारी नि:शुल्क यात्रा कर पाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।