नारनौंद में पुलिसकर्मी ने की पत्नी की हत्या

Hisar News
Hisar News: नारनौंद में पुलिसकर्मी ने की पत्नी की हत्या

पति, सास और ससुर पर हत्या का केस दर्ज | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar Crime News: नारनौंद क्षेत्र के कोथ खुर्द गांव में एक पुलिसकर्मी ने चरित्र पर शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि महिला का पति हरियाणा पुलिस में तैनात है। उसी ने महिला की हत्या की है। क्योंकि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। मायके वालों का कहना है कि जब वे अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे थे तो उनकी बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा था। Hisar News

पुलिस ने विवाहिता के मायके वालों के आरोप पर महिला के पति, सास और ससुर पर हत्या का केस दर्ज किया है। नारनौंद थाना पुलिस के अनुसार बधावड़ गांव निवासी राममेहर ने कहा कि वह खेती बाड़ी करता है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मंजू उर्फ सोनिया की शादी 5 दिसंबर 2020 को नारनौंद क्षेत्र के कोथ खुर्द गांव निवासी सुमित के साथ हुई थी। राममेहर ने बताया कि शादी के बाद मंजू के दो बच्चे हुए हैं। इनमें करीब सवा 2 साल की बेटी धुर्वी और करीब सवा साल का बेटा मानविक है। उन्होंने बताया कि वह अपने गांव बधावड में थे। इसी बीच मंजू देवर अंकित ने साहिल के मोबाइल पर फोन किया। उसने सूचना दी कि मंजू की मौत हो चुकी है। Hisar News

राममेहर ने बताया कि सूचना मिलने पर वह अपने बेटे साहिल, पिता ताराचंद और अन्य परिजनों के साथ मंजू के ससुराल पहुंचे। मंजू के पिता ने बताया कि बेटी का पति सुमित शराब पीकर मंजू के साथ मारपीट करता था। वह मंजू के चरित्र पर शक करता था। राममेहर का कहना है कि उन्होंने अपने तौर पर पूरी तसल्ली कर ली है कि चरित्र के शक में ही उसकी बेटी की हत्या की गई है।पुलिस ने थाना नारनौंद में महिला के पुलिस कर्मी पति सुमित, सास बाला और ससुर रिजक राम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:– नशीली दवाइयां मिलने पर मेडिकल स्टोर सील, संचालक काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here