जलूर कांड के दोषियों को पकड़े पुलिस

Police, Caught, Criminals, Jalur Kand, Punjab

फिर सड़कों पर उतरेगी विरोधी एक्शन कमेटी

  • 12 जून को उपायुक्त कार्यालय के बाहर लगाएंगे धरना

संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। जलूर कांड में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर जलूर जबर विरोधी एक्शन कमेटी द्वारा दोबारा संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा। एक्शन कमेटी में शामिल विभिन्न मजदूर-किसान संगठनों ने 12 जून को डिप्टी कमिश्नर दफ्तर समक्ष धरना देने का एलान किया।

प्रशासन ने वायदा खिलाफी की

जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के प्रधान मुकेश मलौद ने बताया कि एक्शन कमेटी में शामिल संगठनों द्वारा जलूर कांड में दलितों को इंसाफ न मिलने व जमीन की बोली में बुजुर्ग महिला गुरदेव कौर के कातिलों को बोली दिलाने की कोशिश करके दोबारा माहौल खराब करने जैसी घटित घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जलूर कांड में मारी गई माता गुरदेव के कातिलों को बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने माता गुरदेव कौर के पोस्टमार्टम व संस्कार दौरान जो वादा कमेटी से किया था, वह अभी तक पूरा नहीं किया है।

संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी

इस कारण एक्शन कमेटी को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा है। भाकियू उगराहां के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां, पंजाब खेत मजदूर यूनियन के प्रधान जोरा सिंह नसराली, क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन के प्रधान संजीव मिंटू, क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के प्रधान बहाल सिंह बेनड़ा ने कहा कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने मजदूरों, किसानों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले रद्द करवाने, किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाने, दलितों के घरों व वाहनों की तोड़फोड़ का मुआवजा लेने की मांग की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।