बुलन्दशहर/औरंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने अवैध अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी जताते हुए व्यापारियों को साफ साफ शब्दों में चेताया कि सड़क किनारे तक फैला हुआ सामान नाकाबिले बर्दाश्त है। पुलिस की बार बार की चेतावनी को कुछ व्यापारी हल्के में लेकर बाज नहीं आ रहे हैं।अब अतिक्रमण कारियों को समझाया नहीं जायेगा बल्कि कठोर कार्रवाई होगी।
कसबे में जाम, अतिक्रमण की समस्या के स्थाई निदान हेतु थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को व्यापारियों की बैठक थाना प्रांगण में आयोजित की। बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि उन्होंने अपना कार्य भार संभालने के तत्काल बाद कस्बा चौकी पर आयोजित बैठक में सभी व्यापारियों से अपना सामान सड़क तक नहीं फैलाने और अतिक्रमण नहीं करने का आग्रह किया था। कुछ दुकानदारों ने स्वत: अपना अतिक्रमण हटा लिया लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। अतिक्रमण को किसी भी तरह से सहन नहीं किया जायेगा।
बैठक में चेयरमैन सलमा के पिता अब्दुल्ला कुरैशी भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने में नगर पंचायत का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्यापारियों ने कड़े तेवरों के चलते खुद अपना अतिक्रमण हटाने की पेशकश की। जिसपर सहमति दे दी गई और व्यापारियों से अपना सामान खुद ही निर्धारित सीमा के अंदर रखने की हिदायत दी गई।
गौरतलब है कि थाना प्रभारी ने बुद्ववार को कर्बला के समीप एक लोहा विक्रेता और जामा मस्जिद के सामने एक इलेक्ट्रिक व्यापारी का सामान बल पूर्वक हटवा दिया था। बैठक में मौजूद सर्राफा व्यापारियों को पुनः हिदायत दी गई कि अपनी दुकान पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे चालू रखें और जिन्होंने अभी तक कैमरे नहीं लगवाये है अविलंब कैमरे लगवाएं। सीसीटीवी कैमरे खुद उनकी और उनके सामान की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं।
बैठक में चेयरमैन पिता अब्दुल्ला कुरैशी, शिवकुमार गुप्ता,आरिफ सैफी, सुशील गुप्ता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता प्रवेश लोधी, जाने आलम सचिन वर्मा नरेश शर्मा जीता सिंह श्याम लाल लोधी महेश लोधी दीपक गुप्ता मुकुल गर्ग दीपांशु सिंघल राजू सरदार ,नईम कुरैशी आदि मौजूद रहे।