- दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गए
- गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की है घटना
गुरुग्राम। गुरुग्राम से फरीदाबाद रोड पर पुलिस की डायल-112 गाड़ी से एक अन्य गाड़ी के बीच उस समय टक्कर हो गई, जब पुलिस की गाड़ी गलत दिशा से ड्राइवर ले जा रहा था। इस दुर्घटना में गाड़ी में बैठी एक बच्ची की मौत हो गई। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने सोमवार को बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से पलवल जिला के गांव मितरौल निवासी रिकूं सिंह गुरुग्राम के सेक्टर-46 जलवायु विहार कालोनी में रहते हैं। वे अपनी स्विफ्ट कार से फरीदाबाद की तरफ जा रहे थे। कार में चालक के साथ की सीट पर उनकी बहन काजल अपनी छह माह की बेटी सावी के साथ बैठी थी। पीछे की सीट पर चार वर्षीय भतीजा प्रियांक,चार वर्षीय भांजा अवि और उनकी बुआ बबीता बैठी थी।
जैसे ही वे घाटा गांव मोड़ से कुछ दूरी पर आगे बढ़े तो सामने से गलत दिशा में पुलिस की डायल-112 गाड़ी आ रही थी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों वाहनों में भयंकर टक्कर हो गई। दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में बैठे सभी को चोट लगी। मां की गोद में बैठी सावी के सिर में चोट लगी। इसी कारण उसकी मौत हो गई। कार चला रहे रिकू सिंह की शिकायत पर आरोपी पुलिस के ड्राइवर सिपाही रामेश्वर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
डायल-112 के चालक के साथ तीन स्टाफ की शामत
डायल-112 गाड़ी को सिपाही रामेश्वर चला रहे थे। उनके साथ एसपीओ देवेंद्र बैठे थे। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। चालक रामेश्वर को तुरंत निलंबित कर दिया गया है। एसपीओ को भी निलंबित करने की सिफारिश की गई है। डायल-112 की इस गाड़ी में प्रभारी मुख्य निरीक्षक देवेंद्र गाड़ी में नहीं थे। उनके खिलाफ भी जांच करके निलंबित करने की सिफारिश डीसीपी को भेजी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।